भिवाड़ी (अलवर). महिला थाने में 15 नवंबर को एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में पीड़िता को न्याय नहीं मिलने पर पीड़िता मनसा चौक पर मोमबत्ती जलाकर धरना प्रदर्शन बैठ गई (Bhiwadi rape victim sat on dharna). पीड़िता का आरोप है कि आरोपी महिला का पति उसपर केस वापस लेने की धमकी दे रहा है. हालांकि, समझाइश के बाद पीड़ित परिवार घर लौट गया.
नाबालिग पीड़िता अपने परिजनों के साथ देर शाम मनसा चौक पर मोमबत्ती जलाकर धरने पर बैठ गई है. पीड़िता महिला थाना अधिकारी को निलंबित करने की मांग कर रही है. साथ ही पीड़िता ने रेप के मामले में लिप्त एक महिला को भी गिरफ्तार करने की मांग की है.
आरोप है कि कुछ दिन पहले बिहार निवासी एक नाबालिग के साथ पड़ोस में रहने वाले लड़के ने दुष्कर्म (neighbour rape minor in Bhiwadi) किया. साथ ही दुष्कर्म के आरोपी की भाभी ने अश्लील वीडियो भी बना डाली. उस वीडियो की वजह से दुष्कर्म का आरोपी और उसकी भाभी उसे ब्लैकमेल कर रहे थे. पीड़िता ने जब परिजनों के साथ भिवाड़ी महिला पुलिस थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसकी सहयोगी भाभी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया.
यह भी पढ़ें. Suket gang rape case: बहुचर्चित सुकेत गैंगरेप मामले में 14 आरोपियों को 20 वर्ष और 2 को 4 साल की सजा
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि महिला पुलिस थाना अधिकारी उन्हें मामला वापस लेने की बार-बार धमकियां दे रहे हैं. दुष्कर्म के मुख्य आरोपी की भाभी को भी अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. दूसरी ओर आरोपी महिला का पति उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है. इस मामले की शिकायत पीड़िता के परिजनों ने उपखंड अधिकारी को भी की लेकिन आश्वासन के अलावा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. पीड़िता सहित उसके परिजनों ने कार्रवाई नहीं करने पर में थाना परिसर में आत्मदाह करने की चेतावनी दी है.
इधर धरना स्थल पर फूलबाग थानाधिकारी पहुंचे और पीड़ित पक्ष से समझाइश की. जिसके बाद परिवार घर लौटा. परिवार के लौटते ही मौके पर भिवाड़ी डीएसपी हरिराम कुमावत पहुंचे तो मामले को लेकर पुलिस का पक्ष जानना चाहा. इस पर पुलिस उपाधीक्षक ने पीड़िता के परिवार का धरना स्थल पर नहीं होने का हवाला देकर बात करने से इनकार करते हुए पल्ला झाड़ लिया.