अलवर. यात्रियों की सुविधा के लिए IRCTC की तरफ से समय-समय पर कई विशेष पैकेज के तहत ट्रेन का संचालन किया जाता है. इसी कड़ी में भारत दर्शन ट्रेन भी चलाई जाती है. इस ट्रेन का संचालन 1 मार्च से शुरू हो रहा है.
ट्रेन का रूट
यह ट्रेन श्री गंगानगर स्टेशन से शुरू होगी और अबोहर, मलोट, बठिंडा, बरनाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, दिल्ली, दिल्ली कैंट, रेवाड़ी, अलवर और जयपुर होती हुई दर्शनीय स्थल पर जाएगी.
सुविधाएं
ये ट्रेन पूरी तरीके से नॉन एसी होगी. पैकेज के तहत यात्रियों को धर्मशाला में आवास, गैर वातानुकूलित सड़क परिवहन, शाकाहारी भोजन, दर्शनीय स्थल, गाइड के अलावा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.
पढ़ें- अलवरः पानी की समस्या को लेकर कस्बेवासियों ने जताया विरोध, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
तीर्थस्थल के दर्शन
रेलवे की ओर से दिया जाने वाला यह पैकेज 12 रात और 13 दिनों का रहेगा. इसमें सफर करने वाले लोगों को ओमकारेश्वर, उज्जैन, वडोदरा, सोमनाथ, द्वारका, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, अहमदाबाद, भीमाशंकर और शिर्डी जैसे स्थानों की सैर कराई जाएगी.
किराया और बुकिंग
ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को 12 हजार 285 प्रति यात्री के हिसाब से किराया देना पड़ेगा. टिकट की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट पर ऑनलाइन की जा सकती है. यह ट्रेन भारत के सभी महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल से गुजरेगी.