बहरोड़ (अलवर). कस्बे में शनिवार को एक अज्ञात युवक द्वारा घर में घुसकर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया था. इस कड़ी में सोमवार को पुलिस ने कारवाई करते हुए आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ऐसे में डीएसपी अतुल साहू ने बताया कि अरविंद उर्फ टिंकू शनिवार को शराब के नशे में किसी युवक का नाम पूछता एक मकान में घुस गया और किसी गुरमीत नाम के युवक के बारे में पूछने लगा. वहीं घर में मौजूद महिला ने गुरमीत नाम का कोई भी आदमी नही होने की बात कही, तो बदमाश ने महिला के गले पर चाकू लगा दिया.
यह सब देख घर में मौजूद महिला की बेटी बचाव करने पहुंची तो आरोपी ने महिला आरती शर्मा पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया. वहीं इस घटना में आरती के दोनों हाथ कट गए. घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी का पता लगाने में जुट गई. ऐसे में सोमवार को पुलिस ने कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़े: चूरूः गैस सिलेंडर के लिए उपभोक्ताओं को करनी पड़ रही कड़ी मशक्कत, लगानी पड़ रही लंबी लाइनें
पूछताछ में बदमाश ने पुलिस को बताया कि बीजेपी पार्षद त्रिलोकचंद हत्याकांड में पार्षद की हत्या करने आए बदमाशो को त्रिलोकचंद की लोकेशन देने वाले युवक को जान से मारने आया था. लेकिन अधिक शराब पीने के कारण वह गलत घर में चला गया और यह हादसा हो गया. उसकी उन महिलाओं से कोई दुश्मनी नही हैं.
चोरों ने बाइक की डिक्की में रखे रुपये किए पार
बहरोड़ में सोमवार को एक और घटना घटी. हुआ यूं कि कुछ अज्ञात लोगों ने एक बाइक के डिक्की में रखे रुपये लेकर मौके से फरार हो गए. वहीं पीड़ित ने बहरोड़ थाने में मामला दर्ज कराया है.
पढ़े: गहलोत सीएम और गृह मंत्री के तौर पर फेल : उप नेता प्रतिपक्ष राठौड़
पीड़ित नित्यानंद यादव ने बताया कि वह सोमवार को बैंक से दीपावली के त्योहार पर घर खर्च के लिए 55 हजार रुपये निकालकर नाई की दुकान पर बाल कटवाने के लिए गया था. वहीं जब वापिस लौटा तो देखा कि मोटरसाइकिल की डिक्की का ताला टूटा हुआ था. जिसके बाद उसने मामले की सूचना बहरोड़ पुलिस को दी. मौके पर पहुंची बहरोड़ पुलिस ने पीड़ित नित्यानंद से मामले की जानकारी ली और तफ्तीश में जुट गई है.