अलवर. बहरोड़ में छात्र संघ चुनाव 2019 में बहरोड के राजकीय धर्मचंद गांधी महाविद्यालय में हुई मतगणना में अध्यक्ष पद के लिए धर्मपाल गुर्जर, उपाध्यक्ष पद से मोहित यादव , महासचिव पद से विकाश यादव विजयी घोषित हुए.
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी धर्मपाल गुर्जर को 306 मत व मुकुल देव को 167 मत मिले. धर्मपाल गुर्जर 139 वोटो से तो वहीं उपाध्यक्ष पद से मोहित कुमार को 380 मत व मोनू यादव को 225 मत मिले. 115 मतो से मोहित विजयी हुए.
यह भी पढ़ें- बहरोड़ पहुंची वसुंधरा राजे...वाजपेयी को किया याद
इस दौरान बहरोड (SDM) सुभाष यादव, (DSP) रामजीलाल चौधरी, थाना प्रभारी सुगन सिंह सहित कॉलेज प्रशासन मौजूद रहा. प्रत्याशियों के जितने के बाद सभी जीते हुए प्रत्याशियों को पद व गोपनियता की सपथ दिलाई. इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे.