ETV Bharat / state

बहरोड़ थाना प्रभारी की सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट, कहा- 'मैं कायर नहीं' - बहरोड़ थाना न्यूज

बहरोड़ थाने के लॉकअप ब्रेक कांड के बाद बहरोड़ थानाधिकारी सुगन सिंह ने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए भावुक पोस्ट की है. उन्होंने लिखा कि मैं कायर, निकम्मा या भ्रष्ट हूं तो एक पल भी बहरोड़ में रहने का हक नही हैं.

बहरोड़ थानाधिकारी सोशल मीडिया पोस्ट , Alwar news, बहरोड़ थाना न्यूज
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 8:39 PM IST

बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ थाने के लॉकअप ब्रेक कांड के बाद बहरोड़ थानाधिकारी सुगन सिंह ने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए भावुक पोस्ट की है. एसएचओ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं कायर नही हूं और मैंने हिजबुल जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े आतंकियों को पुष्कर में हथियारों के जकीरे के साथ पकड़ा था और पूर्व में अच्छा काम करने के लिए विभाग से ईनाम और प्रशस्ति पत्र भी मिले हैं.

बहरोड़ थाना प्रभारी ने किया सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट

थानाधिकारी ने लिखा कि मैं कायर, निकम्मा या भ्रष्ट हूं तो एक पल भी बहरोड़ में रहने का हक नही हैं. उन्होंने लिखा कि बदमाश को पकड़ने के बाद पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी और एएसपी नीमराणा को रकम के साथ एक युवक को पकड़ने के मामले से अवगत करा दिया था. मीडिया को दिखाने के लिए फोटो ओर वीडियो भी बना लिए थे और प्रेस नोट बनाने में जुटा था. इसी दौरान बदमाशों ने थाने में हमला कर दिया और विक्रम उर्फ पपला को छुड़ा कर ले गए.

पढ़ें- बहरोड़ थाना कांड पर विधायक बलजीत यादव बोले - घटना में स्थानीय पुलिसकर्मी भी शामिल, होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई

सुगन सिंह ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को बताने के बाद रिकार्ड में रपट डाल दी थी, लेकिन उसका असली नाम नहीं उगलवा पाया इसी वजह से यह अंदाजा नहीं हो पाया कि यह इतना बड़ा बदमाश था. उन्होंने लिखा कि घटना के बाद जब बदमाशों ने पपला का नाम लिया तब पुलिस को पपला के होने की जानकारी मिली.

बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ थाने के लॉकअप ब्रेक कांड के बाद बहरोड़ थानाधिकारी सुगन सिंह ने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए भावुक पोस्ट की है. एसएचओ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं कायर नही हूं और मैंने हिजबुल जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े आतंकियों को पुष्कर में हथियारों के जकीरे के साथ पकड़ा था और पूर्व में अच्छा काम करने के लिए विभाग से ईनाम और प्रशस्ति पत्र भी मिले हैं.

बहरोड़ थाना प्रभारी ने किया सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट

थानाधिकारी ने लिखा कि मैं कायर, निकम्मा या भ्रष्ट हूं तो एक पल भी बहरोड़ में रहने का हक नही हैं. उन्होंने लिखा कि बदमाश को पकड़ने के बाद पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी और एएसपी नीमराणा को रकम के साथ एक युवक को पकड़ने के मामले से अवगत करा दिया था. मीडिया को दिखाने के लिए फोटो ओर वीडियो भी बना लिए थे और प्रेस नोट बनाने में जुटा था. इसी दौरान बदमाशों ने थाने में हमला कर दिया और विक्रम उर्फ पपला को छुड़ा कर ले गए.

पढ़ें- बहरोड़ थाना कांड पर विधायक बलजीत यादव बोले - घटना में स्थानीय पुलिसकर्मी भी शामिल, होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई

सुगन सिंह ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को बताने के बाद रिकार्ड में रपट डाल दी थी, लेकिन उसका असली नाम नहीं उगलवा पाया इसी वजह से यह अंदाजा नहीं हो पाया कि यह इतना बड़ा बदमाश था. उन्होंने लिखा कि घटना के बाद जब बदमाशों ने पपला का नाम लिया तब पुलिस को पपला के होने की जानकारी मिली.

Intro:एंकर_बहरोड़ थाने के लॉकअप ब्रेक कांड के बाद पुलिस की हुई किरकिरी के बाद बहरोड़ थानाधिकारी सुगन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर सफाई देते हुए भावुक पोस्ट की है। Body:बहरोड़-एंकर_बहरोड़ थाने के लॉकअप ब्रेक कांड के बाद पुलिस की हुई किरकिरी के बाद बहरोड़ थानाधिकारी सुगन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर सफाई देते हुए भावुक पोस्ट की है। एसएचओ ने सोसल मीडिया पर लिखा कि मैं कायर नही हूँ ओर मैने हिजबुल जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े आतंकियों को पुष्कर में हथियारों के जखीरे के साथ पकड़ा था और पूर्व में अच्छा काम करने केलिए विभाग से ईनाम ओर प्रशस्ति पत्र भी मिले है। उन्होंने लिखा कि मैं कायर,निकम्मा या भ्रष्ट हूँ तो एक पल भी बहरोड़ में रहने का हक नही है। मैने बदमाश को पकड़ने के बाद पुलिस अधीक्षक भिवाडी ओर एएसपी नीमराणा को रकम के साथ एक युवक को पकड़ने के मामले से अवगत करा दिया था। मीडिया को दिखाने के लिए फ़ोटो ओर विडिओ भी बना लिए थे और प्रेस नोट बनाने में जुटा था इसी दौरान बदमाशों ने थाने में हमला कर दिया और विक्रम उर्फ पपला को छुड़ा कर ले गए। उन्होंने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को बताने के बाद रिकार्ड में रपट डाल दी थी लेकिन उसका असली नाम नही उगलवा पाया इसकीं वजह से यह अंदाजा नही हो पाया कि यह इतना बड़ा बदमाश था। घटना के बाद जब बदमाशो ने पपला का नाम लिया तब पुलिस को पपला होने जानकारी मिली। लेकिन सवाल उठता है विनोद स्वामी में सुबह थाने में क्यो आया जिसको पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया है।Conclusion:एंकर_बहरोड़ थाने के लॉकअप ब्रेक कांड के बाद पुलिस की हुई किरकिरी के बाद बहरोड़ थानाधिकारी सुगन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर सफाई देते हुए भावुक पोस्ट की है। एसएचओ ने सोसल मीडिया पर लिखा कि मैं कायर नही हूँ ओर मैने हिजबुल जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े आतंकियों को पुष्कर में हथियारों के जखीरे के साथ पकड़ा था और पूर्व में अच्छा काम करने केलिए विभाग से ईनाम ओर प्रशस्ति पत्र भी मिले है। उन्होंने लिखा कि मैं कायर,निकम्मा या भ्रष्ट हूँ तो एक पल भी बहरोड़ में रहने का हक नही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.