ETV Bharat / state

Behror gang rape case: गैंगरेप मामले में आया नया मोड़, एक छात्रा के दादा ने एसपी से कहा...साहब पैसे लेकर दर्ज कराई रिपोर्ट, सब झूठ है

बहरोड़ गैंगरेप केस में नया मोड़ सामने (new turn in Behror gang rape case) आया है. गैंगरेप मामले में एक छात्रा के दादा ने एसपी के समक्ष यह कहा है कि दुष्कर्म का मामला झूठा है. बेटे और बहू ने पैसे लेकर मामला दर्ज कराया है.

Behror gang rape case
शिक्षकों के खिलाफ गैंगरेप मामले में नया मोड़
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 5:47 PM IST

Updated : Dec 8, 2021, 6:31 PM IST

बहरोड़ (अलवर). स्कूल शिक्षकों के खिलाफ गैंगरेप (new turn in Behror gang rape case) और छेड़खानी के मामले में नया मोड़ सामने आया है. यहां स्कूल की छात्रा के दादा ने ही हाथ जोड़कर पुलिस अधीक्षक के सामने कहा है कि मेरे बेटे और बहू ने पैसे लेकर गलत मामला दर्ज (a student grandfather said fake case registerer) कराया है. अब पुलिस इस बारे में छात्राओं और परिजनों से फिर से पूछताछ कर सकता है.

बुधवार को एक छात्रा के दादा ने कहा कि साहेब स्कूल के मास्टरों पर जो मामला दर्ज हुआ है वो सब झूठा है. उसके पुत्रवधु व बेटे ने पैसे लेकर सारा खेल रचा है. ये बात भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के सामने एक बच्ची के दादा ने हाथ जोड़कर कही. बच्ची के दादा ने एसपी को बताया कि साहब पैसे लेकर यह पूरा मामला कराया गया है. मेरी पुत्रवधु और पड़ोस में रहने वाली ममता ने झूठा मामला दर्ज कराया है.

पढ़ें .बहरोड़ गैंगरेप पीड़िता की चेतावनी, 'पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो कर लूंगी आत्महत्या'

पढ़ें.Behror gang rape case : वसुंधरा ने कांग्रेस सरकार पर उठाए गंभीर सवाल...डोटासरा-खाचरियावास ने कहा- सख्त कार्रवाई होगी, विधायक प्रशांत बैरवा ने आम आदमी को कटघरे में खड़ा किया

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. एक साल पहले भी गांव की बदनामी हुई थी और आज फिर गांव को बदनाम कर दिया. एक साल पहले जो मास्टर गिरफ्तार हुआ था वो तीन दिन से गांव में चक्कर काट रहा है. उसने बदला लेने के लिए ये सब किया है. बता दें कि इस पूरे मामले में तीन एफआईआर माड़न पुलिस थाने में दर्ज हुई है जिसकी जांच भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी कर रहे हैं.

बहरोड़ (अलवर). स्कूल शिक्षकों के खिलाफ गैंगरेप (new turn in Behror gang rape case) और छेड़खानी के मामले में नया मोड़ सामने आया है. यहां स्कूल की छात्रा के दादा ने ही हाथ जोड़कर पुलिस अधीक्षक के सामने कहा है कि मेरे बेटे और बहू ने पैसे लेकर गलत मामला दर्ज (a student grandfather said fake case registerer) कराया है. अब पुलिस इस बारे में छात्राओं और परिजनों से फिर से पूछताछ कर सकता है.

बुधवार को एक छात्रा के दादा ने कहा कि साहेब स्कूल के मास्टरों पर जो मामला दर्ज हुआ है वो सब झूठा है. उसके पुत्रवधु व बेटे ने पैसे लेकर सारा खेल रचा है. ये बात भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के सामने एक बच्ची के दादा ने हाथ जोड़कर कही. बच्ची के दादा ने एसपी को बताया कि साहब पैसे लेकर यह पूरा मामला कराया गया है. मेरी पुत्रवधु और पड़ोस में रहने वाली ममता ने झूठा मामला दर्ज कराया है.

पढ़ें .बहरोड़ गैंगरेप पीड़िता की चेतावनी, 'पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो कर लूंगी आत्महत्या'

पढ़ें.Behror gang rape case : वसुंधरा ने कांग्रेस सरकार पर उठाए गंभीर सवाल...डोटासरा-खाचरियावास ने कहा- सख्त कार्रवाई होगी, विधायक प्रशांत बैरवा ने आम आदमी को कटघरे में खड़ा किया

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. एक साल पहले भी गांव की बदनामी हुई थी और आज फिर गांव को बदनाम कर दिया. एक साल पहले जो मास्टर गिरफ्तार हुआ था वो तीन दिन से गांव में चक्कर काट रहा है. उसने बदला लेने के लिए ये सब किया है. बता दें कि इस पूरे मामले में तीन एफआईआर माड़न पुलिस थाने में दर्ज हुई है जिसकी जांच भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी कर रहे हैं.

Last Updated : Dec 8, 2021, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.