ETV Bharat / state

Cotton Supply in Behror Mandi : बहरोड़ में कपास बनी किसानों के लिए सफेद सोना...मंडी में बंपर आवक से व्यापारी खुश

बहरोड़ मंडी में इन दिनों कपास की बंपर आवक से व्यापारी (Cotton Production in Behror) खुश नजर आ रहे हैं. कपास का भाव पिछले साल के बजाय इस बार अच्छा मिलने से किसानों में खुशी है. अन्य जिलों के साथ-साथ दूसरे राज्यों के व्यापारी भी यहां से कपास खरीदकर अपने क्षेत्रों में ले जा रहे हैं.

Cotton Supply in Behror Mandi
बहरोड़ में कपास बनी किसानों के लिए सफेद सोना...
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 12:19 PM IST

बहरोड़ (अलवर). राजस्थान के बहरोड़ में किसानों के चेहरे पर खुशी है. क्योंकि इस बार किसानों के लिए कपास की फसल (Behror Farmers are Getting Good Cotton Prices) सफेद सोना साबित हुई है. कपास की बंपर आवक होने के साथ-साथ अच्छी पैदावार ने किसानों को खुशहाल कर दिया है.

कपास का भाव करीब 10 हजार रुपये पहुंच गया है, जो अब तक सबसे ज्यादा भाव है. हरियाणा में मंडी बंद होने के बाद अलवर की बहरोड़ अनाज मंडी में इन दिनों कपास की बंपर आवक होने के कारण व्यापारियों को बड़ा मुनाफा हो रहा है, साथ ही कपास के रेट अच्छे मिलने से किसानों की खुशी का ठिकाना नहीं है.

बहरोड़ में कपास बनी किसानों के लिए सफेद सोना...

आपको बता दें कि बहरोड़ अनाज मंडी में इस बार कपास की आवक ज्यादा (Cotton Production in Behror) होने से किसानों को कपास के भाव बढ़िया मिल रहे हैं. किसानों ने बताया कि पिछली बार कपास की कीमत 6 हजार प्रति सौ किलो थी, लेकिन इस बार 7 हजार से 10 हजार प्रति सौ किलो मिल रहा है, जिससे हमें फायदा ही फायदा हुआ है. वहीं, दूसरी ओर व्यापारियों की भी बल्ले-बल्ले है. इस बार उनकी भी बचत अच्छी हो रही है. व्यापारी नरेश अग्रवाल ने बताया कि रोजाना चार से पांच हजार पल्ले की आवक है.

पढ़ें : Rain in Behror: बदला मौसम तरबतर हुआ बहरोड़

पढ़ें : National Power Weightlifting & IBP Championship: बहरोड़ के लाल ने IBP चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड, दूसरी बार रोशन किया क्षेत्र का नाम

हरियाणा के नारनोल, अटेली में मंडी बंद होने के कारण सारा माल (Cotton Supply in Behror Mandi) बहरोड़ आ रहा है. पिछले साल से ज्यादा कपास इस बार आ रही है, साथ ही हमें भी बचत ज्यादा हुई है. अन्य क्षेत्रों में कपास की फसल खराब होने के कारण पैदावार नहीं हुई, जिसके बाद कपास की सप्लाई राजस्थान से बाहर होने के कारण महंगे रेट पर नरमा खरीदा जा रहा है. साथ ही पिछले साल ढाई हजार से तीन हजार पल्ले ही मंडी में आते थे. लेकिन इस बार पांच हजार के ऊपर पहुंच गई है. बहरोड़ मंडी में कपास की आवक दिनोंदिन बढ़ रही है, जिससे व्यापारी खुश नजर आ रहे हैं.

बहरोड़ (अलवर). राजस्थान के बहरोड़ में किसानों के चेहरे पर खुशी है. क्योंकि इस बार किसानों के लिए कपास की फसल (Behror Farmers are Getting Good Cotton Prices) सफेद सोना साबित हुई है. कपास की बंपर आवक होने के साथ-साथ अच्छी पैदावार ने किसानों को खुशहाल कर दिया है.

कपास का भाव करीब 10 हजार रुपये पहुंच गया है, जो अब तक सबसे ज्यादा भाव है. हरियाणा में मंडी बंद होने के बाद अलवर की बहरोड़ अनाज मंडी में इन दिनों कपास की बंपर आवक होने के कारण व्यापारियों को बड़ा मुनाफा हो रहा है, साथ ही कपास के रेट अच्छे मिलने से किसानों की खुशी का ठिकाना नहीं है.

बहरोड़ में कपास बनी किसानों के लिए सफेद सोना...

आपको बता दें कि बहरोड़ अनाज मंडी में इस बार कपास की आवक ज्यादा (Cotton Production in Behror) होने से किसानों को कपास के भाव बढ़िया मिल रहे हैं. किसानों ने बताया कि पिछली बार कपास की कीमत 6 हजार प्रति सौ किलो थी, लेकिन इस बार 7 हजार से 10 हजार प्रति सौ किलो मिल रहा है, जिससे हमें फायदा ही फायदा हुआ है. वहीं, दूसरी ओर व्यापारियों की भी बल्ले-बल्ले है. इस बार उनकी भी बचत अच्छी हो रही है. व्यापारी नरेश अग्रवाल ने बताया कि रोजाना चार से पांच हजार पल्ले की आवक है.

पढ़ें : Rain in Behror: बदला मौसम तरबतर हुआ बहरोड़

पढ़ें : National Power Weightlifting & IBP Championship: बहरोड़ के लाल ने IBP चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड, दूसरी बार रोशन किया क्षेत्र का नाम

हरियाणा के नारनोल, अटेली में मंडी बंद होने के कारण सारा माल (Cotton Supply in Behror Mandi) बहरोड़ आ रहा है. पिछले साल से ज्यादा कपास इस बार आ रही है, साथ ही हमें भी बचत ज्यादा हुई है. अन्य क्षेत्रों में कपास की फसल खराब होने के कारण पैदावार नहीं हुई, जिसके बाद कपास की सप्लाई राजस्थान से बाहर होने के कारण महंगे रेट पर नरमा खरीदा जा रहा है. साथ ही पिछले साल ढाई हजार से तीन हजार पल्ले ही मंडी में आते थे. लेकिन इस बार पांच हजार के ऊपर पहुंच गई है. बहरोड़ मंडी में कपास की आवक दिनोंदिन बढ़ रही है, जिससे व्यापारी खुश नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.