बहरोड़ (अलवर). लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों के लोगों को अपने प्रदेश भेजने के आदेश मिलने के बाद शुक्रवार को हरियाणा से आए 289 मजदूरों को बहरोड़ के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रखा गया है. सरकार के आदेश मिलने के बाद उन्हें उनके प्रदेश बसों से भेजा जाएगा. साथ ही बहरोड़ में रह रहे हरियाणा के 35 मजदूरों को 2 बसों से हरियाणा प्रशासन के साथ भेजा जा रहा है.
बहरोड़ उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रक्खे गए 229 प्रवासियों को राज्य सरकार से आदेश आने के बाद कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद उनके राज्यों में भेजा जाएगा. शुक्रवार को हरियाणा के 35 मजदूर, जो बहरोड़ में थे, उनको भेजा जा रहा है.
पढ़ें- अलवरः किशनगढ़बास से मेडिकल टीम ने 101 सैंपल जांच के लिए भेजे
साथ ही बताया कि आगे जैसे ही दूसरा आदेश आएगा तो उन मजदूरों को राजस्थान रोडवेज की बसों से उनके प्रदेश भेजा जाएगा. बता दें कि कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन होने के बाद बहरोड़ के सीनियर सेकेंडरी स्कूल और राज महल रिसोर्ट को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया था. जिनमें बाहरी राज्यों के लोगों को रखा गया था.