बहरोड़ (अलवर). कस्बें में हो रहे अतिक्रमण को लेकर सोमवार को उपखण्ड अधिकारी संतोष कुमार मीणा और नगरपालिका ईओ ने अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए 7 दिन का समय दिया गया.
इस दौरान एसडीएम संतोष कुमार मीणा ने पहले सभी व्यापारियों और टैक्सी चालकों, रेहड़ी ठेलों वालों से वार्ता की. साथ ही सभी को सात दिन का समय दिया गया. अगर उसके बाद भी अतिक्रमण नही हटाया गया तो प्रसासन सख्त कार्रवाई करेगा. एसडीएम संतोष कुमार मीणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बहरोड़ कस्बे में पिछले कई सालों से मुख्य मार्गो पर अतिक्रमण के चलते आमजन को परेशानी झेलनी पड़ रही है. जिससे आए दिन सड़को पर जाम लगा रहता है.
पढ़ेंः CM गहलोत की एंटी हिन्दू और एंटी नेशनल इमेज परिलक्षित हो रही : सतीश पूनिया
जिसको लेकर पहले अतिक्रमण करने वालों से समझाइश कर उनको सात दिन का समय दिया है अगर उसके बाद ये नही मानते तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही नगरपालिका ईओ मनीषा यादव ने भी नगरपालिका को स्वस्छ रखने और जाम से निजात पाने की बात कही. इस दौरान सुरक्षा जाप्ता मौके पर मौजूद रहा. नगरपालिका के स्वस्छ अभियान के ब्रांड एम्बेसडर संजय हिंदुस्तानी, प्रमोद गोयल, अनुपमा शर्मा भी साथ रहे .