ETV Bharat / state

BD Kalla In Alwar: मंत्री कल्ला ने केन्द्र की नीयत पर उठाए सवाल, कहा अडानी को बचा रही सरकार - BD Kalla In Alwar

अलवर प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला गुरुवार को शहर में थे. सर्किट हाउस में प्रेस से मुखातिब हुए तो अडानी ग्रुप के प्रति कांग्रेस के लगातार सवालों से केन्द्र सरकार के बचने की रणनीति पर प्रहार किया.

BD Kalla In Alwar
BD Kalla In Alwar
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 2:49 PM IST

अलवर. मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि केंद्र सरकार अडानी ग्रुप को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर अडानी ग्रुप को केंद्र सरकार का समर्थन है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के सवालों से बचने का प्रयास केन्द्र सरकार कर रही है. कहा- बीते दिनों राहुल गांधी ने संसद में जो मुद्दे उठाए उनको संसद की कार्रवाई से बाहर कर दिया गया.

सर्किट हाउस में उन्होंने जिले के अधिकारियों की बैठक ली. उसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने जल आपूर्ति को लेकर आगामी तैयारियों का भी जिक्र किया. बोले- गर्मी को देखते हुए अलवर में पानी सप्लाई की योजना पर काम चल रहा है. फिर ERCP का मुद्दा उठाया. बोले केंद्र सरकार को ईआरसीपी योजना की राष्ट्रीय योजना घोषित करना होगा. जिससे पश्चिमी राजस्थान को ईआरसीपी योजना का फायदा मिल सके.

इसके अलावा सिलीसेढ़ से शहर में पानी सप्लाई करने का प्लान सरकार को भेजा गया है. उस प्रस्ताव को पास करके जल्दी उस पर काम शुरू होगा. साथ ही अधिकारियों को कंटीजेंसी प्लान तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं. प्रभारी मंत्री ने कहा कि अलवर में हुए जमीन घोटालों के मामले में एसओजी का गठन किया गया है. एसओजी जांच पड़ताल कर रही है. जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- शांति एवं अहिंसा विभाग की वेबसाइट लॉन्च, गहलोत बोले- राजस्थान का बजट महात्मा गांधी के संदेश के अनुरूप

अडानी समूह को बचा रही सरकार- अडानी के मामले पर बीडी कल्ला ने कहा कि ग्रुप को केंद्र सरकार प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से अपना समर्थन दे रही है. एलआईसी व एसबीआई को करोड़ों का नुकसान हो रहा है. सरकार को इस पर जवाब देना होगा. एसबीआई और एलआईसी में गरीब तबके का तथा आम आदमी का पैसा जमा होता है. लगातार अडानी के शेयर नीचे जा रहे हैं लेकिन बैंक इस पर खामोश है.

केन्द्र की खामोशी कल्ला को खल रही है- कल्ला के मुताबिक राहुल गांधी ने संसद में इस मुद्दे पर अपनी बात को गंभीरता से रखा, सरकार से जवाब मांगा. लेकिन सरकार ने जवाब देने की जगह संसद की कार्रवाई के दौरान राहुल गांधी के सवालों से किनारा कर लिया. संसद में किए गए सवालों को ही कार्यवाही से हटा दिया गया. मंत्री का आरोप है कि- इससे साफ है कि सरकार पूरे मामले पर पल्ला झाड़ रही है. और अडानी को बचाने में लगी है. अदानी ग्रुप के शेयरों की लगातार हो रही गिरावट के कारण आम आदमी का पैसा डूब रहा है. इसका जवाब केंद्र सरकार को देना होगा.

जल्द भरेंगे खाली पड़े पद- प्रभारी मंत्री ने रोजगार को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा- अलवर में अधिकारियों के खाली पदों को भी भरने के प्रयास किए जा रहे हैं. अलवर जिले को बेहतर अधिकारी मिले इसके प्रयास जारी हैं. आम आदमी का काम न रुके इसके लिए सभी अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं.

कांग्रेस पार्षद का हंगामा- मीडिया ब्रीफिंग के दौरान अचानक वार्ड नंबर एक के पार्षद रमेश सैनी वहां पहुंच गए. उन्होंने मंत्री के सामने जमकर हंगामा किया. उन्होंने अपनी ही सरकार के नेता व अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि नगर परिषद में कुछ अधिकारी सालों से एक ही पद पर लगे हुए हैं लेकिन उनको नहीं हटाया जा रहा, वो लोग रिश्वत लेते हैं लोगों का काम नहीं करते है.

वार्ड नंबर एक सहित अलवर शहर में विकास का काम नहीं हो रहा जिससे उनकी जनता परेशान है. जनता पार्षदों को परेशान करती है. लेकिन पार्षदों की सुनने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि अपने वार्ड की समस्याओं को लेकर कई बार उन्होंने धरना दिया. लेकिन उसके बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ. हर बार झूठे आश्वासन दिए जाते हैं. पार्षद के हंगामे पर मंत्री ने नाराजगी जताई ताकीद की कि आप अपनी बात लिख कर अनुशासन के साथ कहें. इस पर पार्षद ने मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए विरोध दर्ज कराया.

अलवर. मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि केंद्र सरकार अडानी ग्रुप को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर अडानी ग्रुप को केंद्र सरकार का समर्थन है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के सवालों से बचने का प्रयास केन्द्र सरकार कर रही है. कहा- बीते दिनों राहुल गांधी ने संसद में जो मुद्दे उठाए उनको संसद की कार्रवाई से बाहर कर दिया गया.

सर्किट हाउस में उन्होंने जिले के अधिकारियों की बैठक ली. उसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने जल आपूर्ति को लेकर आगामी तैयारियों का भी जिक्र किया. बोले- गर्मी को देखते हुए अलवर में पानी सप्लाई की योजना पर काम चल रहा है. फिर ERCP का मुद्दा उठाया. बोले केंद्र सरकार को ईआरसीपी योजना की राष्ट्रीय योजना घोषित करना होगा. जिससे पश्चिमी राजस्थान को ईआरसीपी योजना का फायदा मिल सके.

इसके अलावा सिलीसेढ़ से शहर में पानी सप्लाई करने का प्लान सरकार को भेजा गया है. उस प्रस्ताव को पास करके जल्दी उस पर काम शुरू होगा. साथ ही अधिकारियों को कंटीजेंसी प्लान तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं. प्रभारी मंत्री ने कहा कि अलवर में हुए जमीन घोटालों के मामले में एसओजी का गठन किया गया है. एसओजी जांच पड़ताल कर रही है. जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- शांति एवं अहिंसा विभाग की वेबसाइट लॉन्च, गहलोत बोले- राजस्थान का बजट महात्मा गांधी के संदेश के अनुरूप

अडानी समूह को बचा रही सरकार- अडानी के मामले पर बीडी कल्ला ने कहा कि ग्रुप को केंद्र सरकार प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से अपना समर्थन दे रही है. एलआईसी व एसबीआई को करोड़ों का नुकसान हो रहा है. सरकार को इस पर जवाब देना होगा. एसबीआई और एलआईसी में गरीब तबके का तथा आम आदमी का पैसा जमा होता है. लगातार अडानी के शेयर नीचे जा रहे हैं लेकिन बैंक इस पर खामोश है.

केन्द्र की खामोशी कल्ला को खल रही है- कल्ला के मुताबिक राहुल गांधी ने संसद में इस मुद्दे पर अपनी बात को गंभीरता से रखा, सरकार से जवाब मांगा. लेकिन सरकार ने जवाब देने की जगह संसद की कार्रवाई के दौरान राहुल गांधी के सवालों से किनारा कर लिया. संसद में किए गए सवालों को ही कार्यवाही से हटा दिया गया. मंत्री का आरोप है कि- इससे साफ है कि सरकार पूरे मामले पर पल्ला झाड़ रही है. और अडानी को बचाने में लगी है. अदानी ग्रुप के शेयरों की लगातार हो रही गिरावट के कारण आम आदमी का पैसा डूब रहा है. इसका जवाब केंद्र सरकार को देना होगा.

जल्द भरेंगे खाली पड़े पद- प्रभारी मंत्री ने रोजगार को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा- अलवर में अधिकारियों के खाली पदों को भी भरने के प्रयास किए जा रहे हैं. अलवर जिले को बेहतर अधिकारी मिले इसके प्रयास जारी हैं. आम आदमी का काम न रुके इसके लिए सभी अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं.

कांग्रेस पार्षद का हंगामा- मीडिया ब्रीफिंग के दौरान अचानक वार्ड नंबर एक के पार्षद रमेश सैनी वहां पहुंच गए. उन्होंने मंत्री के सामने जमकर हंगामा किया. उन्होंने अपनी ही सरकार के नेता व अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि नगर परिषद में कुछ अधिकारी सालों से एक ही पद पर लगे हुए हैं लेकिन उनको नहीं हटाया जा रहा, वो लोग रिश्वत लेते हैं लोगों का काम नहीं करते है.

वार्ड नंबर एक सहित अलवर शहर में विकास का काम नहीं हो रहा जिससे उनकी जनता परेशान है. जनता पार्षदों को परेशान करती है. लेकिन पार्षदों की सुनने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि अपने वार्ड की समस्याओं को लेकर कई बार उन्होंने धरना दिया. लेकिन उसके बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ. हर बार झूठे आश्वासन दिए जाते हैं. पार्षद के हंगामे पर मंत्री ने नाराजगी जताई ताकीद की कि आप अपनी बात लिख कर अनुशासन के साथ कहें. इस पर पार्षद ने मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए विरोध दर्ज कराया.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.