बानसूर (अलवर). राजस्थान में बानसूर पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान गोवंश से भरा एक ट्रक पकड़ा (Bansur Police seized truck loaded with cows) है. अंधेरे का फायदा उठाकर गो तस्कर फरार हो गए. पुलिस ने 24 गोवंश बरामद किए हैं. इनमें से 3 मृत पाए गए़.
पुलिस के अनुसार, रात्रि में सूचना मिली कि कुंडली गांव से गोवंश से भरा ट्रक गुजर रहा है. मुखबिर कि सूचना पर पुलिस ने बानसूर की सीमाओं पर नाकाबंदी की. पुलिस को देख गो तस्कर ट्रक को छोड़ कर फरार हो गए. जहां 24 गोवंश में से 3 गोवंश ट्रक में मृत अवस्था में मिली. 21 गोवंशों को बानसूर की गिरधर गौशाला छुड़वाया गया. मौके पर बानसूर डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा मय पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे. ट्रक को जब्त कर लिया गया.
पढ़ें: Dholpur Police Action: पुलिस ने 25 गोवंश करवाए मुक्त, एक गौतस्कर गिरफ्तार
मृत्युंजय मिश्रा का कहना है कि बीती रात्रि को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव कुंडली के पास गोवंश से भरा ट्रक जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी कर ट्रक को जब्त किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर अब जांच शुरू कर दी है.