अलवर. बानसूर राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल यादव को पुलिस ने चार अवैध शराब की पेटियां के साथ गिरफ्तार (Chhatra Sangh Adhyaksh arrested with illegal liquor) किया है. साथ ही पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को जब्त किया है. दरअसल, बीती रात पुलिस ने गश्त के दौरान एक बोलेरो गाड़ी की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को गाड़ी में रखी 4 अवैध शराब की पेटियां रखी मिली. पुलिस ने पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने बोलेरो गाड़ी समेत छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल यादव को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.
छात्र संघ अध्यक्ष है आरोपी: दरअसल, बानसूर राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव सत्र 2022 में निर्दलीय उम्मीदवार राहुल यादव अध्यक्ष चुना गया था. इस कार्रवाई से पूर्व भी छात्रसंघ अध्यक्ष के पिता को हरसोरा रोड पावर हाउस ग्रेड के पास से अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया गया था. अवैध शराब HR 35 L 5348 नंबर की बोलेरो गाड़ी से जब्त की गई.
आरोपी अध्यक्ष से पूछताछ : सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि रात को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि बोलेरो में अवैध रूप से शराब रखकर ले जाई जा रही है. पुलिस ने गांव फतेहपुर में बोलेरो गाड़ी को रोका और तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान गाड़ी में रखी अवैध शराब की 4 पेटीयां बरामद हुई. गाड़ी चला रहे छात्रसंघ अध्यक्ष (Chhatra Sangh Adhyaksh arrested with illegal liquor) से पूछताछ की तो सही जवाब नहीं दिया गया.