बहरोड़ (अलवर). पूर्व मूख्यमंत्री वसुन्धरा राजे बुधवार को दोपहर राठ क्षेत्र के वीर सपूत अजीत सिंह के घर गंडाला पहुंची. शहीद की वीरांगना सहित उनकी मां और शहीद के पूरे परीवार को ढांढस बंधाया.
इसके बाद शहीद की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजली अर्पित की. पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे बुधवार को बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए गंडाला गांव के वीर अजीत सिंह के घर पहुंची. जहां वीर सपूत को श्रद्धांजली अर्पित कर शहीद की वीरांगना अनीता देवी, मां कमला देवी सहित भाई जागेन्द्र यादव और सन्दीप यादव सहित परीवार के अन्य लोगों से मिली. साथ ही कहा कि वीर अजीत सिंह ने देश का नाम गौरवान्वित किया है.
पढ़ेंः अलवरः लड़की के अपहरण की कोशिश करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
वसुन्धरा ने कहा कि बच्चों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. वसुन्धरा के साथ अलवर विधायक संजय शर्मा, मुंडावर विधायक मंजीत चौधरी, अलवर यूआईटी की पूर्व अध्यक्ष देवी सिंह शोखावत, बीजेपी नेता मोहित यादव, जिला पार्षद देशराज, राजू सेठ, गजराज यादव सहित ग्रामीण मौजूद रहे. यहां वसुन्धरा लगभग एक घंटे तक रूकी और बाद में सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हो गई.
पढ़ेंः अलवरः बहरोड़ में शान्तिपूर्व कराए जाएंगे पंचायत चुनाव, SDM ने दिए सख्त निर्देश
बता दें कि शहीद अजीत सिंह यादव 10 फरवरी को बीजापुर नक्सली हमले में घायल हो गये थे. जिसके बाद मंगलवार 18 फरवरी को श्री नारायणा अस्पताल रायपुर में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली. 19 फरवरी को उनके पैतृक गांव गंडाला में उनका सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.