ETV Bharat / state

कोविड-19 में चिकित्सकों की ड्यूटी लगने से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के भरोसे आयुर्वेदिक चिकित्सालय - रामगढ़ के आयुर्वेदिक चिकित्सालय में डॉक्टर नदारद

रामगढ़ के उमरैण के आयुर्वेद औषधालय बिना चिकित्सकों और कंपाउंडरों के ही संचालित हो रहा है. इस कारण आमजन को कोरोना काल में इम्यूनिटी बढ़ाने वाली दवाइयां नहीं मिल पा रही है. वहीं CM को पत्र लिखकर चिकित्सकों को औषधालय भेजने की मांग की गई है.

Ayurveda dispensary in Umrain, अलवर न्यूज
आयुर्वेदिक चिकित्सालय में चिकित्सक नदारद
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 3:39 PM IST

रामगढ़ (अलवर). जिले सहित उमरैण का आयुर्वेद औषधालय इन दिनों चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के भरोसे चल रहा है. जिसके कारण आमजन के लिए दवाई, काढा, अमृतधारा, लू और ताप से बचाने वाली दवाइयां आमजन तक नहीं पहुंच रही है. इसको लेकर मालखेड़ा सरपंच संघ के अध्यक्ष ने CM को पत्र लिखकर चिकित्सकों को नियुक्ति स्थान पर भेजने की मांग की है.

आयुर्वेदिक चिकित्सालय में चिकित्सक नदारद

मालखेड़ा सरपंच संघ के अध्यक्ष हिम्मत सिंह चौधरी ने मुख्यमंत्री, आयुर्वेद मंत्री सहित उपखंड अधिकारी अलवर को मेल के माध्यम से पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने उमरैण सहित जिले भर के समस्त आयुर्वेद चिकित्सक कंपाउंडर को मूल स्थान पर लगाने की मांग की है. हिम्मत सिंह चौधरी ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आयुर्वेद विभाग की ओर से दी जाने वाली दवाइयां नहीं मिल रही हैं.

यह भी पढ़ें. अलवर की युवती ने PM-CM से शादी रुकवाने की लगाई गुहार, VIDEO VIRAL

चिकित्सक और कंपाउंडर 2 महीने से अधिक समय से कोविड-19 की ड्यूटी में लगे हैं. इस कारण से ग्रामीण क्षेत्रों में अव्यवस्था का आलम है. वहीं मंगलवार को भी क्षेत्र के आयुर्वेद औषधालय के चिकित्सक और कंपाउंडर नहीं पहुंचे.

यह भी पढ़ें. बेबसी की इंतहा: जयपुर में बेटे की कोरोना से मौत, पिता ने अरुणाचल प्रदेश से Video Call से किए अंतिम दर्शन

जिले भर में प्रदेश के सरकारी आयुर्वेद अस्पताल इन दिनों बंद पड़े हैं. अभी तक इस पर चिकित्सक और कंपाउंडर ने ज्वाइन नहीं किया है. हिम्मत सिंह ने मांग की है कि विभाग को तुरंत इन्हें नियुक्ति स्थान पर भेजना चाहिए. जिससे ग्रामीण लोगों को आयुर्वेद की चिकित्सा सुविधा मिल सके.

रामगढ़ (अलवर). जिले सहित उमरैण का आयुर्वेद औषधालय इन दिनों चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के भरोसे चल रहा है. जिसके कारण आमजन के लिए दवाई, काढा, अमृतधारा, लू और ताप से बचाने वाली दवाइयां आमजन तक नहीं पहुंच रही है. इसको लेकर मालखेड़ा सरपंच संघ के अध्यक्ष ने CM को पत्र लिखकर चिकित्सकों को नियुक्ति स्थान पर भेजने की मांग की है.

आयुर्वेदिक चिकित्सालय में चिकित्सक नदारद

मालखेड़ा सरपंच संघ के अध्यक्ष हिम्मत सिंह चौधरी ने मुख्यमंत्री, आयुर्वेद मंत्री सहित उपखंड अधिकारी अलवर को मेल के माध्यम से पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने उमरैण सहित जिले भर के समस्त आयुर्वेद चिकित्सक कंपाउंडर को मूल स्थान पर लगाने की मांग की है. हिम्मत सिंह चौधरी ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आयुर्वेद विभाग की ओर से दी जाने वाली दवाइयां नहीं मिल रही हैं.

यह भी पढ़ें. अलवर की युवती ने PM-CM से शादी रुकवाने की लगाई गुहार, VIDEO VIRAL

चिकित्सक और कंपाउंडर 2 महीने से अधिक समय से कोविड-19 की ड्यूटी में लगे हैं. इस कारण से ग्रामीण क्षेत्रों में अव्यवस्था का आलम है. वहीं मंगलवार को भी क्षेत्र के आयुर्वेद औषधालय के चिकित्सक और कंपाउंडर नहीं पहुंचे.

यह भी पढ़ें. बेबसी की इंतहा: जयपुर में बेटे की कोरोना से मौत, पिता ने अरुणाचल प्रदेश से Video Call से किए अंतिम दर्शन

जिले भर में प्रदेश के सरकारी आयुर्वेद अस्पताल इन दिनों बंद पड़े हैं. अभी तक इस पर चिकित्सक और कंपाउंडर ने ज्वाइन नहीं किया है. हिम्मत सिंह ने मांग की है कि विभाग को तुरंत इन्हें नियुक्ति स्थान पर भेजना चाहिए. जिससे ग्रामीण लोगों को आयुर्वेद की चिकित्सा सुविधा मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.