भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी में 36 घण्टे में दूसरी बार नाबालिग से दरिंदगी का मामला सामने आया है. जहां शनिवार को घर में अकेली दिव्यांग नाबालिग से यूपी निवासी आरोपी ने दरिंदगी की.
बताया जा रहा है, कि घटना के समय बच्ची के परिजन काम पर गए थे, इसलिए वह घर पर अकेली थी. पीड़िता मंद बुद्धि होने के कारण स्कूल नहीं जाती है. वहीं आरोपी मौके का फायदा उठा कर बच्ची के पास पहुंच गया. शक होने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और नाबालिग दिव्यांग को दरिंदे के चंगुल से बचाया और आरोपी को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
वहीं भिवाड़ी पुलिस द्वारा नाबालिग के परिजनों को बुलाया गया है और पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है. पीड़िता के परिजन सवाईमाधोपुर जिले के रहने वाले हैं और उसके माता-पिता भिवाड़ी में मजदूरी का काम करते हैं.
पढे़ं- बाड़मेर में अल्पसंख्यक युवक से बर्बरता मामले में पकड़ा दूसरा आरोपी, पुलिस ने नकारी ये बात
डीएसपी हरिराम कुमावत ने बताया, कि पीड़िता के परिजनों ने रिपार्ट दी है, कि दलित नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है. इस दौरान ही पड़ोसियों ने शक होने पर मौके पर पहुंच कर बालिका को बचा लिया था और आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. साथ ही एससी-एसटी एक्ट में भी मामला दर्ज किया गया है.