ETV Bharat / state

अलवर में चुनावी रंजिश को लेकर हमला, दो जख्मी - अलवर हिंदी न्यूज

अलवर में चुनावी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. जिसमें दो लोग घायल हो गए. वहीं, घायल का कहना है कि वोट नहीं देने के कारण जानलेवा हमला किया गया है.

राजस्थान क्राइम न्यूज, alwar news
अलवर में चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 6:08 PM IST

अलवर. मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के सावडी में गुरुवार शाम पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. जिसमें दो लोग घायल हो गए. वहीं, एक की हालत गंभीर होने पर उसे अलवर के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती करवाया गया है.

घायल शहजाद ने बताया कि सावड़ी में 3 अक्टूबर को ही चुनाव संपन्न हुए थे और इसमें अंशद खान जीत गया था. जबकि दूसरे पक्ष का अर्शीद नामक व्यक्ति की हार हो गई थी. इसके बाद से ही दोनों पक्षों में रंजिश चल रही थी. इसी रंजिश के परिणाम स्वरूप गुरुवार सुबह अर्शीद के लोगों ने लाठी और तलवार से लैस होकर सावड़ी का बास जा रहे सतीश और शहजाद पर हमला बोल दिया. इसमें दोनों घायल हो गए लेकिन सतीश भागने में कामयाब हो गया. शहजाद ने बताया कि सतीश मुझे घर छोड़ने के लिए जा रहा था. सतीश को भी तलवार से हमला किया गया. जिससे उसके बाजू पर चोट आई है लेकिन वह हमलावरों से बचकर भाग गया.

यह भी पढ़ें. अलवरः बहरोड़ पुलिस ने डीजल तस्करी में लिप्त 2 बसों और 1 टेंकर को किया जब्त, आरोपी फरार

घायलों का कहना है कि कि अर्शीद को वोट नहीं देने के कारण यह हमलावर सतीश को मारना चाहते थे और यह हमलावर सावड़ी का बास के ही रहने वाले हैं. यह हमला भी तब किया गया, जब सतीश उसे तबीयत खराब होने की वजह से घर छोड़ने जा रहा था. इन लोगों ने सतीश को अपशब्द भी कहे.

अलवर. मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के सावडी में गुरुवार शाम पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. जिसमें दो लोग घायल हो गए. वहीं, एक की हालत गंभीर होने पर उसे अलवर के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती करवाया गया है.

घायल शहजाद ने बताया कि सावड़ी में 3 अक्टूबर को ही चुनाव संपन्न हुए थे और इसमें अंशद खान जीत गया था. जबकि दूसरे पक्ष का अर्शीद नामक व्यक्ति की हार हो गई थी. इसके बाद से ही दोनों पक्षों में रंजिश चल रही थी. इसी रंजिश के परिणाम स्वरूप गुरुवार सुबह अर्शीद के लोगों ने लाठी और तलवार से लैस होकर सावड़ी का बास जा रहे सतीश और शहजाद पर हमला बोल दिया. इसमें दोनों घायल हो गए लेकिन सतीश भागने में कामयाब हो गया. शहजाद ने बताया कि सतीश मुझे घर छोड़ने के लिए जा रहा था. सतीश को भी तलवार से हमला किया गया. जिससे उसके बाजू पर चोट आई है लेकिन वह हमलावरों से बचकर भाग गया.

यह भी पढ़ें. अलवरः बहरोड़ पुलिस ने डीजल तस्करी में लिप्त 2 बसों और 1 टेंकर को किया जब्त, आरोपी फरार

घायलों का कहना है कि कि अर्शीद को वोट नहीं देने के कारण यह हमलावर सतीश को मारना चाहते थे और यह हमलावर सावड़ी का बास के ही रहने वाले हैं. यह हमला भी तब किया गया, जब सतीश उसे तबीयत खराब होने की वजह से घर छोड़ने जा रहा था. इन लोगों ने सतीश को अपशब्द भी कहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.