ETV Bharat / state

Crooks Attack On Police: ऑनलाइन ठगी के आरोपी को पकड़ने गई अलवर व पश्चिम बंगाल पुलिस पर हमला, 20 के खिलाफ मुकदमा

अलवर में बेखौफ बदमाश अब आए दिन पुलिसकर्मियों को निशाना बना रहे हैं. एक फरवरी को मालाखेड़ा में शराब तस्करों की ओर से पुलिसकर्मियों पर हमला करने के बाद बुधवार रात फिर पुलिस पर हमला हुआ है. ऑनलाइन ठगी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर परिजनों ने हमला (Attack on Alwar and West Bengal Police) कर दिया.

Attack on Alwar and West Bengal Police
पुलिस टीम पर हमले में कई गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 3:23 PM IST

Updated : Feb 3, 2022, 4:04 PM IST

अलवर. जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि पुलिसकर्मियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. भिवाड़ी व मालाखेड़ा के बाद बुधवार रात को अलवर के गोविंदगढ़ में एक बार फिर से बेखौफ बदमाशों ने पुलिस पर हमला (Attack on Alwar and West Bengal Police) किया है. पश्चिम बंगाल और अलवर पुलिस ऑनलाइन ठगी के मामले में बदमाशों को पकड़ने गई थी. इस दौरान उनके परिजनों ने पुलिस पर हमला कर दिया. घटना में पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया व कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है.

पुलिस ने बताया कि महिलाओं ने पुलिस पर पथराव किया व घर से अपराधी को भगाने में भी मदद की. सूचना पर अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम और जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया रात को घटना स्थल पर पहुचे. पुलिस ने इस मामले में 20 से ज्यादा लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने बताया कि गोविंदगढ़ के समरा खुर्द गांव के लोगों ने पश्चिम बंगाल में रहने वाले सैकड़ों लोगों से लाखों रुपए की ठगी की है.

पढ़ें. Youth Murdered In Ajmer : कुल्हाड़ी से युवक की निर्मम हत्या.. दिन में गया था बबूल काटने रात को जंगल में मिली लाश, शव देख घटनास्थल पर बेहोश हुआ मृतक का भाई

इस मामले की जांच पड़ताल में पुलिस को ठगों की लोकेशन अलवर के एक गांव में मिली. इस पर पश्चिम बंगाल से पुलिस अलवर के गोविंदगढ़ पहुंची. गोविंदगढ़ थाने के पुलिसकर्मियों के साथ पश्चिम बंगाल पुलिस ने बुधवार रात को गांव में दबिश दी. इस दौरान ऑनलाइन ठगों के परिजनों ने पुलिस पर हमला किया और बदमाशों को भागने में मदद की.

पढ़ें. Thugs Arrested In Jaipur: पुलिस वर्दी पहनकर वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

मालाखेड़ा हमले में 9 लोग गिरफ्तार
इससे पहले 1 फरवरी को मालाखेड़ा क्षेत्र के सुकोल गांव में शराब तस्करों को पकड़ने गए अकबरपुर चौकी इंचार्ज व उसके दो साथियों को कुछ लोगों ने पकड़ कर मारपीट कर दी. साथ ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने बताया कि शराब तस्करों ने उन पर हमला किया था. पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें 5 महिलाएं व 4 पुरुष शामिल हैं. पुलिस ने कहा कि अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

वायरल वीडियो में युवक पुलिसकर्मियों पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा रहे हैं. जबकि पुलिसकर्मियों ने कहा कि उनको शराब की भट्टियों की जानकारी मिली. जिसकी जांच पड़ताल के लिए वो गांव में गए थे. इस दौरान शराब तस्करों ने उन को पकड़कर पीटा एवं उन पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाया.

अलवर. जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि पुलिसकर्मियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. भिवाड़ी व मालाखेड़ा के बाद बुधवार रात को अलवर के गोविंदगढ़ में एक बार फिर से बेखौफ बदमाशों ने पुलिस पर हमला (Attack on Alwar and West Bengal Police) किया है. पश्चिम बंगाल और अलवर पुलिस ऑनलाइन ठगी के मामले में बदमाशों को पकड़ने गई थी. इस दौरान उनके परिजनों ने पुलिस पर हमला कर दिया. घटना में पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया व कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है.

पुलिस ने बताया कि महिलाओं ने पुलिस पर पथराव किया व घर से अपराधी को भगाने में भी मदद की. सूचना पर अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम और जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया रात को घटना स्थल पर पहुचे. पुलिस ने इस मामले में 20 से ज्यादा लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने बताया कि गोविंदगढ़ के समरा खुर्द गांव के लोगों ने पश्चिम बंगाल में रहने वाले सैकड़ों लोगों से लाखों रुपए की ठगी की है.

पढ़ें. Youth Murdered In Ajmer : कुल्हाड़ी से युवक की निर्मम हत्या.. दिन में गया था बबूल काटने रात को जंगल में मिली लाश, शव देख घटनास्थल पर बेहोश हुआ मृतक का भाई

इस मामले की जांच पड़ताल में पुलिस को ठगों की लोकेशन अलवर के एक गांव में मिली. इस पर पश्चिम बंगाल से पुलिस अलवर के गोविंदगढ़ पहुंची. गोविंदगढ़ थाने के पुलिसकर्मियों के साथ पश्चिम बंगाल पुलिस ने बुधवार रात को गांव में दबिश दी. इस दौरान ऑनलाइन ठगों के परिजनों ने पुलिस पर हमला किया और बदमाशों को भागने में मदद की.

पढ़ें. Thugs Arrested In Jaipur: पुलिस वर्दी पहनकर वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

मालाखेड़ा हमले में 9 लोग गिरफ्तार
इससे पहले 1 फरवरी को मालाखेड़ा क्षेत्र के सुकोल गांव में शराब तस्करों को पकड़ने गए अकबरपुर चौकी इंचार्ज व उसके दो साथियों को कुछ लोगों ने पकड़ कर मारपीट कर दी. साथ ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने बताया कि शराब तस्करों ने उन पर हमला किया था. पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें 5 महिलाएं व 4 पुरुष शामिल हैं. पुलिस ने कहा कि अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

वायरल वीडियो में युवक पुलिसकर्मियों पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा रहे हैं. जबकि पुलिसकर्मियों ने कहा कि उनको शराब की भट्टियों की जानकारी मिली. जिसकी जांच पड़ताल के लिए वो गांव में गए थे. इस दौरान शराब तस्करों ने उन को पकड़कर पीटा एवं उन पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाया.

Last Updated : Feb 3, 2022, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.