अलवर. जिले में बेखौफ बदमाश खुलेआम लूट की वारदात को अंजाम (Terror of miscreants in Alwar) दे रहे हैं. ताजा वाकया शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां घने कोहरे के बीच सोमवार की रात को दो गाड़ियों में सवार होकर आए हथियारबंद बदमाशों ने बाइक सवार दो युवकों की जमकर पिटाई की. इसके बाद उनके पास से एक लाख रुपए, जमीन के पेपर, सोने की चेन, मोबाइल फोन समेत अन्य सामान लूटकर फरार हो गए. इस घटना में जख्मी दोनों युवकों को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय (Rajiv Gandhi Government General Hospital) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं मामले की लिखित शिकायत थाने में की गई है.
पुलिस की ओर से बताया गया कि शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र स्थित एफसीआई गोदाम के पास दो कार में आए करीब आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने बाइक सवार दो युवकों से (miscreants looted two youths in Alwar) मारपीट की. इसके बाद एक लाख रुपए, सोने की चेन, जमीन के दस्तावेज लूटकर मौके से फरार हो गए. मारपीट में चोट लगने के कारण दोनों युवक घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें - अलवर में व्यापारी से लूट का प्रयास, बदमाशों ने हमला कर आंख फोड़ी
लूट के मकसद से मारपीट: पीड़ित मूवीन खान ने बताया कि वो मिनी सचिवालय में टाइपिस्ट का काम करते हैं. रोजाना की तरह वो सोमवार रात को भी काम खत्म कर अपने एक साथी के साथ बाइक से घर तुलेड़ा जा रहे थे. तभी रास्ते में शांतिकुंज एफसीआई गोदाम के पास दो कारों में आए शहजा, शाहरुख, (thrashed them for protesting) वसीम मन्नाका, गप्पी, मुस्तफा, रफी, मुफीद आदि ने उनकी बाइक को रोक दिया. इतने में वो कुछ समझ पाते कि उनपर बदमाशों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया. साथ ही लूटपाट कर मौके से भाग निकले.
राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना: घटना स्थल से गुजर रहे लोगों ने उक्त मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. ट्रॉमा सेंटर में दोनों घायलों का इलाज जारी है. इधर, बाइक सवार आशम के पैर में (Armed miscreants looted two youths) फेक्चर हो गया. जबकि मूवीन को हल्की चोट आई है. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
अलवर में बेखौफ बदमाश: राजधानी दिल्ली से लगा अलवर क्राइम के लिए पूरे देश में बदनाम है. यहां खुलेआम घटनाएं होती हैं. बीते दिनों बहरोड़ के सरकारी अस्पताल में पुलिस और बदमाशों के बीच आमने-सामने की फायरिंग की घटना सामने आई थी. उसके बाद भी लगातार भिवाड़ी सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लूटपाट का सिलसिला जारी है. यानी बेखौफ बदमाश खुलेआम घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं. लेकिन पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है. हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी पुलिस की ओर से बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया गया है.