ETV Bharat / state

मोदी सरकार को अंबानी और अडानी चला रहे : राकेश टिकैत - Rajasthan News

अलवर के बानसूर में शुक्रवार को किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत को संबोधित करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि बहुत जल्द ही संसद कूच करने की तैयारी की जाएगी. वहीं, टिकैत के काफिले पर हमला के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Farmer leader Rakesh Tikait,  Kisan Mahapanchayat in Bansur
बानसूर में किसान महापंचायत
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 9:41 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 1:51 AM IST

बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर में शुक्रवार को केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत को किसान नेता राकेश टिकैत, किसान नेता राजाराम मील, पूर्व विधायक अमराराम चौधरी सहित कई किसान नेताओं ने संबोधित किया.

बानसूर में किसान महापंचायत

पढ़ें- काफिले पर हमला: राकेश टिकैत ने कहा- भाजपा विधायक ने करवाया हमला, गनमैन से की मारपीट

किसान नेता राकेश टिकैत ने महापंचायत को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बानसूर आते समय उनके काफिले पर हमले को लेकर कहा कि विपक्ष किसानों पर कितना भी हमला करवा लें, लेकिन किसानों का धरना जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि कृषि कानून को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही संसद कूच करने की तैयारी की जाएगी.

राकेश टिकैत ने कहा कि एनसीआर में ट्रैक्टर का 10 साल तक का ही रजिस्ट्रेशन होता है, उसके बाद उसको कबाड़ के भाव में बेचना पड़ता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सारा बोझ किसानों पर ही डाल रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को अंबानी और अडानी ही चला रहे हैं. मोदी सरकार ने एयरपोर्ट और रेलवे सहित कई विभागों का निजीकरण कर दिया, ऐसे में किसानों को अब बीज भी थाने से लाना होगा.

पढ़ें- अलवर: राकेश टिकैत के काफिले पर हमला, गाड़ी में तोड़फोड़...Tweet कर भाजपा पर लगाया आरोप

पशुधन को लेकर भी राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारत में अब पशु देखने को नहीं मिलेगा. हिंदुस्तान में विदेशी कंपनियों की ओर से दूध की सप्लाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि दूध की कोई कीमत नहीं रह जाएगी और धीरे-धीरे देश से पशुधन भी समाप्त हो जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जब तक तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा.

काफिले पर हमला मामले में 4 लोग गिरफ्तार

बता दें, कृषि कानून के विरोध में शुक्रवार को अलवर के हरसोली और बानसूर में किसान रैली का आयोजन किया गया था. हरसोली से बानसूर आते समय किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर ततारपुरा चौराहे पर लोगों ने हमला कर दिया. साथ ही टिकैत के ऊपर काली श्याही भी फेंक दी. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर में शुक्रवार को केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत को किसान नेता राकेश टिकैत, किसान नेता राजाराम मील, पूर्व विधायक अमराराम चौधरी सहित कई किसान नेताओं ने संबोधित किया.

बानसूर में किसान महापंचायत

पढ़ें- काफिले पर हमला: राकेश टिकैत ने कहा- भाजपा विधायक ने करवाया हमला, गनमैन से की मारपीट

किसान नेता राकेश टिकैत ने महापंचायत को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बानसूर आते समय उनके काफिले पर हमले को लेकर कहा कि विपक्ष किसानों पर कितना भी हमला करवा लें, लेकिन किसानों का धरना जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि कृषि कानून को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही संसद कूच करने की तैयारी की जाएगी.

राकेश टिकैत ने कहा कि एनसीआर में ट्रैक्टर का 10 साल तक का ही रजिस्ट्रेशन होता है, उसके बाद उसको कबाड़ के भाव में बेचना पड़ता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सारा बोझ किसानों पर ही डाल रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को अंबानी और अडानी ही चला रहे हैं. मोदी सरकार ने एयरपोर्ट और रेलवे सहित कई विभागों का निजीकरण कर दिया, ऐसे में किसानों को अब बीज भी थाने से लाना होगा.

पढ़ें- अलवर: राकेश टिकैत के काफिले पर हमला, गाड़ी में तोड़फोड़...Tweet कर भाजपा पर लगाया आरोप

पशुधन को लेकर भी राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारत में अब पशु देखने को नहीं मिलेगा. हिंदुस्तान में विदेशी कंपनियों की ओर से दूध की सप्लाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि दूध की कोई कीमत नहीं रह जाएगी और धीरे-धीरे देश से पशुधन भी समाप्त हो जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जब तक तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा.

काफिले पर हमला मामले में 4 लोग गिरफ्तार

बता दें, कृषि कानून के विरोध में शुक्रवार को अलवर के हरसोली और बानसूर में किसान रैली का आयोजन किया गया था. हरसोली से बानसूर आते समय किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर ततारपुरा चौराहे पर लोगों ने हमला कर दिया. साथ ही टिकैत के ऊपर काली श्याही भी फेंक दी. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Apr 3, 2021, 1:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.