बहरोड (अलवर). बहरोड विधायक बलजीत यादव के जखराना गांव में पहुंचने पर ग्रामीण महिलाओं ने काले झंडे दिखाकर कर विरोध जताया. इस दौरान ग्रामीणों के विरोध के चलते विधायक ने एसपी से अलग से सुरक्षा मांगी थी. बहरोड विधायक के द्वारा कुछ दिन पहले बीजेपी नेताओं और बीजेपी नेत्री पर अभद्र टिप्पणी व गंभीर आरोप लगाए थे. जिसको लेकर क्षेत्र में नाराजगी जताई जा रही थी.
विकास कार्यों के उद्घाटन कार्यक्रम में आए थे विधायकः शनिवार शाम को बहरोड विधायक जखराना गांव में विकास कार्यों को उद्घाटन करने आए थे. ग्रामीणों के विरोध के चलते भारी पुलिस बल मौजूद था. सुबह से ही भिवाडी जिले के अधिकतर पुलिस थानों के थाना प्रभारी मय पुलिस जाब्ता मौजूद थे. ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि विधायक बलजीत यादव के द्वारा जखराना गांव की बीजेपी नेत्री डॉक्टर सानू यादव पर अभद्र टिप्पणी कर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसका विरोध पहले भी किया था और आज गांव में आने पर विधायक मुर्दाबाद सहित कई आपत्तिजनक नारे लगाए. साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर कमान संभाले हुए थे, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.
ये भी पढ़ेंः अब आमेर में दौड़े बलजीत यादव, कहा- आंदोलन में जवान का पसीना सड़क पर टपका है तो क्रांति का जन्म होता है
पूरे गांव में हो रही थी ड्रोन कैमरे से निगरानीः वहीं गांव में बाहर से आने वाले सभी लोगों पर पुलिस ने नजर बना रखी थी. ड्रोन कैमरे से पूरे गांव की वीडियोग्राफी कराई जा रही थी. गांव में शनिवार को ठाकुर जी महाराज का भंडारा था. भंडारे में आसपास के गांवों के लोग भी आए हुए हैं. पुलिस प्रशासन को अलग ही मैसेज गया था कि बाहर से आए लोग विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं. बहरोड विधायक देर शाम को गांव जखराना की चौपाल पर उद्घाटन कार्यक्रमों में पहुंचे थे. विधायक ने विरोध के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि गांव में जो भी विकास कार्य सरपंच ने बताए हैं. उनकी मैं उनके किए जाने की घोषणा करता हूं. ग्रामीणों के स्वागत से अभिभूत होकर विधायक ने ग्रामीणों का आभार जताया. वहीं विरोध करने वाले ग्रामीणों के चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा.