ETV Bharat / state

अलवर: सरिस्का में बाघों को देखने गए वन्यकर्मी पर ग्रामीणों का हमला - ग्रामीणों का हमला

बानसूर में सरिस्का के मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक के वाहन पर लाठियों और पत्थरों से ग्रामीणों ने हमला कर दिया है. बताया जा रहा है, कि प्रतिपालक बाघों की मॉनिटरिंग करने के लिए गए थे. वहीं पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 20 से 25 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Alwar news, Villagers attacked, अलवर समाचार, वन्य कर्मी
बाघों को देखने गए वन्यकर्मी पर ग्रामीणों का हमला
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 3:46 PM IST

बानसूर (अलवर). सरिस्का बाघ परियोजना के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर, डीएफओ विस्थापन जगदीश दहिया, रेंजर शंकर सिंह शेखावत सहित अन्य वनकर्मियों के साथ शनिवार शाम को ग्रामीणों ने मारपीट कर लाठियों और पत्थरों से वाहन के शीशे तोड़ दिए. बाद में देवरा चौकी से वनकर्मी और बाघ मॉनिटरिंग से जुड़े युवकों ने मौके पर पहुंचकर वन अधिकारियों को ग्रामीणों के चुंगल से मुक्त कराया.

बाघों को देखने गए वन्यकर्मी पर ग्रामीणों का हमला

जानकारी के अनुसार मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर सरिस्का के अधिकारियों और वनकर्मियों के साथ शनिवार शाम को नाथूसर लॉज जंगल की ओर आ रहे थे. इसी दौरान देवरा मंदिर के नीचे की ओर एक युवक पेड़ों के पत्ते काटने के लिए डांगी ले जाता दिखा. इस पर वन अधिकारियों ने युवक से डांगी छीन ली और जंगल में पेड़ कटाई को लेकर लताड़ लगाई.

वहीं युवक ने आसपास से 20 से 25 युवकों और ग्रामीणों को बुला लिया और वन अधिकारियों पर पथराव किया, जिससे वाहन का शीशा टूट गया. सूचना मिलने पर देवरा चौकी के गार्ड नवीन और बाघ मॉनिटरिंग से जुड़े दो-तीन युवक वहां पहुंचे. युवकों और ग्रामीणों ने इनसे भी मारपीट की. इसके बाद वन गार्ड और बाघ मॉनिटरिंग से लोगों ने वन अधिकारियों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और सरिस्का के अधिकारियों को सूचना दी.

यह भी पढ़ें- बजरी पर रोक के लिए हुआ था एसआईटी का गठन, नहीं हुई एक भी कार्रवाई

वन कर्मचारी नवीन कुमार ने बताया, कि चार-पांच युवकों के नामजद सहित 20-25 अन्य लोगों के खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से गाड़ी पर पथराव, लाठियों से हमला करने और राजकार्य में बाधा डालने की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करा दी गई है.

अरिंदम तोमर ने बताया, कि बाघ एसटी13 को ट्रैक करने के लिए गए थे. जंगल में कुछ गलत लोगों के खिलाफ कार्रवाई से ग्रामीण चिंतित थे. इस कार्रवाई में कौन सा वाहन शामिल था. इसकी पूरी तरह से जानकारी नहीं है. विस्थापन का कोई मामला नहीं था. बाद में मैं वहां से आ गया और सिर्फ डीसीएफ और अन्य अधिकारी वहां पहुंच गए.

यह भी पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: अलवर का ये सरकारी स्कूल बना मिसाल...निजी स्कूलों को भी देता है मात

वहीं वन्य अधिकारियों की सूचना पर बानसूर थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह देवड़ा मय पुलिस जाब्ते के साथ और उपखंड अधिकारी राकेश मीणा ने रात को मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

बानसूर (अलवर). सरिस्का बाघ परियोजना के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर, डीएफओ विस्थापन जगदीश दहिया, रेंजर शंकर सिंह शेखावत सहित अन्य वनकर्मियों के साथ शनिवार शाम को ग्रामीणों ने मारपीट कर लाठियों और पत्थरों से वाहन के शीशे तोड़ दिए. बाद में देवरा चौकी से वनकर्मी और बाघ मॉनिटरिंग से जुड़े युवकों ने मौके पर पहुंचकर वन अधिकारियों को ग्रामीणों के चुंगल से मुक्त कराया.

बाघों को देखने गए वन्यकर्मी पर ग्रामीणों का हमला

जानकारी के अनुसार मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर सरिस्का के अधिकारियों और वनकर्मियों के साथ शनिवार शाम को नाथूसर लॉज जंगल की ओर आ रहे थे. इसी दौरान देवरा मंदिर के नीचे की ओर एक युवक पेड़ों के पत्ते काटने के लिए डांगी ले जाता दिखा. इस पर वन अधिकारियों ने युवक से डांगी छीन ली और जंगल में पेड़ कटाई को लेकर लताड़ लगाई.

वहीं युवक ने आसपास से 20 से 25 युवकों और ग्रामीणों को बुला लिया और वन अधिकारियों पर पथराव किया, जिससे वाहन का शीशा टूट गया. सूचना मिलने पर देवरा चौकी के गार्ड नवीन और बाघ मॉनिटरिंग से जुड़े दो-तीन युवक वहां पहुंचे. युवकों और ग्रामीणों ने इनसे भी मारपीट की. इसके बाद वन गार्ड और बाघ मॉनिटरिंग से लोगों ने वन अधिकारियों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और सरिस्का के अधिकारियों को सूचना दी.

यह भी पढ़ें- बजरी पर रोक के लिए हुआ था एसआईटी का गठन, नहीं हुई एक भी कार्रवाई

वन कर्मचारी नवीन कुमार ने बताया, कि चार-पांच युवकों के नामजद सहित 20-25 अन्य लोगों के खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से गाड़ी पर पथराव, लाठियों से हमला करने और राजकार्य में बाधा डालने की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करा दी गई है.

अरिंदम तोमर ने बताया, कि बाघ एसटी13 को ट्रैक करने के लिए गए थे. जंगल में कुछ गलत लोगों के खिलाफ कार्रवाई से ग्रामीण चिंतित थे. इस कार्रवाई में कौन सा वाहन शामिल था. इसकी पूरी तरह से जानकारी नहीं है. विस्थापन का कोई मामला नहीं था. बाद में मैं वहां से आ गया और सिर्फ डीसीएफ और अन्य अधिकारी वहां पहुंच गए.

यह भी पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: अलवर का ये सरकारी स्कूल बना मिसाल...निजी स्कूलों को भी देता है मात

वहीं वन्य अधिकारियों की सूचना पर बानसूर थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह देवड़ा मय पुलिस जाब्ते के साथ और उपखंड अधिकारी राकेश मीणा ने रात को मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

Intro:Body:
अलवर के बानसूर




सरिस्का के मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक के वाहन पर लाठियों व पत्थरो से हमला बाघों की मॉनिटरिंग देखने के लिए गए अधिकारियों पर ग्रामीणों ने हमला किया





सरिस्का बाघ परियोजना के गांव नाथूसर लॉज के पास देव राम मंदिर के नीचे शनिवार शाम को मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर डीएफओ विस्थापन जगदीश दहिया रेंजर शंकर सिंह शेखावत सहित अन्य वन कर्मियों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर लाठीयो व पत्थरों से वाहन के शीशे तोड़ दिए। बाद में देवरा चौकी से वन कर्मी तथा बाघ मॉनिटरिंग से जुड़े युवकों ने मौके पर पहुंचकर वन अधिकारियों को ग्रामीणों के चुंगल से मुक्त कराया
जानकारी के अनुसार मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर सरिस्का के अधिकारियों व वन कर्मियों के साथ शाम को नाथूसर लॉज जंगल की ओर आ रहे थे इसी दौरान देवरा मंदिर के नीचे की ओर एक युवक पेड़ों के पत्ते काटने के लिए डांगी ले जाता दिखा वन अधिकारियों ने युवक से डंगी छीन ली जंगल में पेड़ कटाई को लेकर लताड़ लगाई। बाद में युवक ने आसपास से 20 25 युवकों व ग्रामीण को बुला लिया युवक व ग्रामीणों ने वन अधिकारियों को पर पथराव किया जिससे वाहन का शीशा टूट गया।सूचना मिलने पर देवरा चौकी के गार्ड नवीन व बाघ मॉनिटरिंग से जुड़े दो तीन युवक वहां पहुंचे युवकों व ग्रामीणों ने इनसे भी मारपीट की बाद में वन गार्ड व बाध मॉनिटरिंग से जुड़े युवकों ने वन अधिकारियों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और सरिस्का के अधिकारियों को सूचना दी ।



वन कर्मचारी नवीन कुमार ने बताया कि चार पांच युवकों के नाम जद सहित 20 25 अन्य लोगों के खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से गाड़ी पर पथराव लाठियों से हमला करने राजकार्य में बाधा डालने की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करा दी गई है

अरिंदम तोमर ने बताया कि सिर्फ बाघ एसटी13 को ट्रैक करने के लिए गए थे।जंगल में कुछ गलत लोगों के खिलाफ कार्रवाई से ग्रामीण चिंतित थे इस कार्रवाई में कौन सा वाहन शामिल था इसकी पूरी तरह से जानकारी नहीं है विस्थापन का कोई मामला नहीं था बाद में मै वहा से आ गया और सिर्फ का डीसीएफ व अन्य अधिकारी वहां पहुंच गए।

वन्य अधिकारियों की सूचना पर। बानसूर थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह देवड़ा मय पुलिस जाब्ते के साथ व उपखंड अधिकारी राकेश मीणा ने रात्रि को मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। इस मामले में पुलिस कर रही है जांच



बाइट एएसआई पुलिस थाना बानसूर हनुमान सिंह यादवConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.