बानसूर (अलवर). क्षेत्र में अपराधियों के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामले में 'बेखौफ' बदमाशों ने रतनपुरा रोड पर गोनी वाले हनुमान मंदिर के पास एक ट्रैक्टर चालक के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया.
जानकारी के अनुसार चालक रिंकू यादव ट्रैक्टर लेकर रेता भरने गया था. उसी दौरान ट्रैक्टर का पीछे करते समय उसकी ट्रॉली एक खेत के तारों से टकरा गई और तार इकट्ठे हो गए. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक ने पड़ोसी खेत वाले से यह बात कह कर भी गया कि जो भी नुकसान हुआ उसको मैं देने के लिए तैयार हूं. उसके बाद वह ट्रैक्टर लेकर वापस चला गया.
उसके कुछ देर बाद खेत के मालिक ने फोन के जरिए उसे दोबारा बुलाया और कुछ लोग वहां एकत्रित हो गए. उसी समय खेत के मालिक उपेन्द्र और उसका पुत्र कमलेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर रिंकू को जमकर पीटा और उसे जख्मी कर दिया. साथ ही उसकी जेब में रखे 40 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए.
सूचना के बाद पीड़ित के परिजनों द्वारा बानसूर सीएचसी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया और ट्रैक्टर चालक रिंकू के पिता ने बानसूर पुलिस थाने में मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. पीड़ित के पिता रामनिवास ने बताया कि उनका बेटा गाड़ी लेकर मिट्टी भरने गया था. इसी दौरान ट्रैक्टर एक जाल में फंस गया और रिंकू ने नुकसान के पैसे देने की बात कही थी. वहीं कुछ देर बाद खेत मालिक ने रिंकू को वापस बुलाया और उसके साथ मारपीट की. जिससे वह घायल हो गया है. जिसका बानसूर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पिता ने कहा कि आरोपी जेब में रखे ट्रैक्टर की किस्त के 40 हजार रुपये को भी निकाल कर ले गए.