अलवर. जिले की पुलिस ने रविवार को अपराधियों के खिलाफ स्पेशल कार्रवाई करते हुए 376 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी के लिए 600 पुलिसकर्मियों की 70 टीमें गठित की गई थी. इन टीमों ने जिले में 45 जगहों पर दबिश देकर छापेमारी की कार्रवाई की. इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया. बता दें कि अलवर पुलिस ने तीसरी बार इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया है.
अलवर में बेखौफ बदमाश घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अपराध के लिए अलवर पूरे देश में बदनाम है. बढ़ते हुए अपराध को देखते हुए पुलिस समय-समय पर ऐसी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया करती है. अलवर पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 376 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस अभियान के तहत 64 स्टैंडिंग वारंटी को गिरफ्तार किया गया है. 600 पुलिसकर्मियों की 70 अलग-अलग टीमें बनाई गई. इन टीमों ने अलवर जिले में 45 जगहों पर दबिश और छापेमारी की कार्रवाई की. पुलिस टीम ने कार्रवाई के दौरान 93 माइनर एक्ट की कार्रवाई की.
वहीं 33 आरोपियों को अन्य प्रकरणों में गिरफ्तार किया गया. अलवर पुलिस ने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. अलवर में तीसरी बार पुलिस ने एक साथ इतनी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने कहा कि बड़ी कार्रवाई के बाद जिले में अपराध में कमी आएगी. इसलिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ये कदम उठाया गया.
पढ़ें उदयपुर पुलिस का अपराधियों के खिलाफ एक्शन, देखें वीडियो
अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि जिले के हार्डकोर अपराधियों, उप घोषित अपराधी, स्थाई वारंटी, भगोड़े इनामी अपराधी सीआरपीसी में वांछित अपराधी हिस्ट्रीशीटर मुकदमों में वांछित अपराधी मादक पदार्थ, अवैध हथियार, अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अपराधियों की गतिविधियों पर लगातार सख्त कार्रवाई करने से अपराध में कमी आएगी. पुलिस ने सघन तलाशी और छापेमारी की कार्रवाई की है. कार्रवाई सुव्यवस्थित और गुप्त तरीके की गई. इसलिए बड़ी संख्या में अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सका. एक दिन पहले ही पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए एक वृहत योजना बनाई थी. उसके बाद ही अलवर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. एसपी ने कहा कि इससे अपराधियों में खौफ का माहौल बनेगा और अपराध में कमी आएगी.