अलवर. पुलिस ने करीब 5 लाख रुपये के 40 मोबाइलों को उनके मोबाइल धारकों को सुपुर्द किया. पुलिस अधीक्षक अनिल परिस देशमुख ने बताया कि लोगों के मोबाइल गुम होने से आर्थिक नुकसान को दृष्टिगत रखते हुए एक विशेष अभियान प्रारंभ किया गया.
इसके तहत साइक्लोन सेल और 12 थानों की पुलिस की ओर से लगभग 100 से अधिक मोबाइल की ट्रैकिंग की गई, जिसमें गुम हुए करीब 40 मोबाइलों की रिकवर मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात की विभिन्न शहरों से की गई.
पढ़ें- जयपुर: जोबनेर में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
बता दें कि रिकवर किए गए सभी मोबाइलों की संबंधित थानों में गुमशुदगी दर्ज की गई थी. जो उन्हें कहीं न कहीं लावारिस हालत में मिले थे, जिससे अज्ञानता वश की ओर से उपयोग करना बताया गया और उन्हें भविष्य में मोबाइल प्राप्त होने पर निकटतम थाने पर जमा कराने की हिदायत भी दी गई थी. बरामद मोबाइल में अधिकांश मोबाइल एंड्रॉयड हैं.