बहरोड़ (अलवर). जिले की शाहजहांपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देर रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें अवैध हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया. जो किसी बड़ी वारदाता को अंजाम देने की फिराक में था. थाना प्रभारी सुरेंद्र रावत ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि शराब ठेकेदार विजय चौधरी और गांव वालों में झगड़ा हुआ था.
जिसके बाद ठेकेदार किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक था. इस मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जाट बहरोड़ के पास बाइक सवार युवक के पास से देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतुस बरामद किए. युवक ने पूछताछ में अपना नाम विजय सिंह बताया है. वहीं पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.