अलवर. शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने सेंट्रल जेल के कारापाल की रिपोर्ट पर चार हार्डकोर अपराधियों को सोमवार को सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. ये चारों अपराधी जेल के अंदर से ही मोबाइल पर अपना नेटवर्क चला रहे थे. इसी मामले की रिपोर्ट कारपाल ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, इन सभी से पूछताछ की जा रही है कि जेल के अंदर इनके पास मोबाइल कहां से आए.
अलवर शहर के कोतवाली थाने के एएसआई इशराक खान ने बताया कि, सभी के खिलाफ कारापाल सेंट्रल जेल ने 14 अगस्त 2019 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि, प्रसनजीत उर्फ पर्रा और उसके साथ चार हार्डकोर अपराधियों से जेल में मोबाइल बरामद किए गए थे. ये अपराधी जेल से ही मोबाइल पर अपना नेटवर्क चला रहे थे. इस आशय की रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कराई थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों प्रसनजीत उर्फ पर्रा, निहाल सिंह, भारत और राकेश यादव को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है.
ये भी पढे़ंः अलवर में प्रतिदिन 100 से अधिक ऑक्सीजन के सिलेंडर की होती है खपत, जिले में नहीं है ऑक्सीजन की कमी
बता दें कि, ये चारों हार्डकोर अपराधी हैं और हत्या के दो अलग-अलग मामलों में सजा काट रहे हैं. इनमें प्रसनजीत उर्फ पर्रा बहरोड़ में हुई घनश्याम अग्रवाल की हत्या में और राकेश सहित अन्य कैसियर की हत्या के मामले में गिरफ्तार हुए थे और अब आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं.