रामगढ़ (अलवर) जिले के रामगढ़ कस्बे में गोविंदगढ़ मार्ग स्थित अग्रवाल धर्मशाला में महिलाओं को पौष्टिक आहार की जानकारी दी गई. पोषण मेले के तहत गर्भवती और धात्री माताओं को पोषण के लिए संतुलित भोजन के संबंध में जानकारी दी गई.
महिलाओं को मौसमी फल, अंकुरित अनाज, दाल, खिचड़ी, दलिया सहित अन्य पोषण आहार के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही स्वच्छता के महत्व को समझाया गया. इस अवसर पर महिलाओं द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए पौष्टिक आहार के व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई.
पढ़ेंः अलवरः करणी माता मेले की तैयारी हुई पूरी...9 दिन लगेगा मेला
महिला और बाल विकास विभाग के सीडीपीओ ने बताया कि मेले का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गर्भधारण के दौरान लिए दिए जाने वाले आहार के बारे में जानकारी देना हैं. महिलाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनीयों का अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया. अतिथियों को जो पौधे भेंट किए गए हैं उनका वृक्षारोपण अग्रवाल धर्मशाला प्रांगण में किया गया.