भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी सामुदायिक चिकित्सालय के सामने बने नाले में नवजात का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. कुछ अज्ञात लोगों ने नवजात के भ्रूण को अस्पताल के सामने गंदे नाले में फेक दिया. जिसे आवारा कुत्तों ने बाहर निकालकर नोचना शुरू कर दिया. वहीं भ्रूण को देखकर अस्पताल प्रशासन में खलबली मच गई.
पढ़ेंः अलवर: मॉडिफाई लॉकडाउन के पहले दिन सड़कों पर दिखी लोगों की भीड़
जिसकी सूचना मिलते ही भिवाड़ी थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली. वहीं पुलिस ने भ्रूण को चिकित्सालय की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया दिया, साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें कि भिवाड़ी में इससे पहले भी कई नवजात के भ्रूण मिले है.