बहरोड़ (अलवर). बाबा भास्करानंद महाराज की 17वीं पुण्यतिथि पर सोमवार दोपहर बाद अलवर सांसद महंत बाबा बालक नाथ भास्कर आश्रम पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा भास्करानंद महाराज की समाधि स्थल पर पुष्प गुच्छ चरणों में रख आशीर्वाद लिया. उसके बाद स्थानीय कस्बेवासियों ने अलवर सांसद बाबा बालकनाथ का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया.
मीडिया से बात करते हुए बाबा बालकनाथ ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा आर्टिकल 370 एवं 35 से हटाने का फैसला ऐतिहासिक निर्णय है. क्योंकि जिस फैसले के इंतजार में पिछले 70 साल से जम्मू-कश्मीर की जनता त्रस्त थी. वो अनुच्छेद-370 व 35a हटाने से पूरी आजादी उन्हें मिल गई है. उनकी उम्मीदों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खरे उतर पाए है. अलवर जिले में समस्याओं को लेकर उनका कहना रहा कि पानी की समस्या सबसे बड़ी है.
यह भी पढ़ें : 'पेपरलेस' होगी लोकसभा...नए भवन बनाने की भी तैयारीः ओम बिड़ला
जिसे लेकर उन्होंने गंभीरता से पानी की इस समस्या को संसद में उठाया. साथ ही जल्द इस समस्या का समाधान कराने का भी आश्वासन दिया. कार्यक्रम के बाद सांसद महंत बाबा बालकनाथ अलवर के लिए रवाना हो गए.