बहरोड़ (अलवर). सांसद बालकनाथ ने बहरोड़ विधायक को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गलती से भगवान ने पैदा कर दिया और गलती से ही बहरोड़ की जनता ने उसे जीताकर भेज दिया. यह बहरोड़ का दुर्भाग्य है. सांसद बालकनाथ ने (MP Balaknath Targets Gehlot Government) यह बात बुधवार को राजकीय धर्म चंद गांधी महाविद्यालय के छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कही.
इस दौरान मंच पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी मौजूद रहे. सांसद ने कहा कि आज जो छात्रसंघ अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह है, उस छात्रसंघ के अध्यक्ष विपिन यादव ने बुधवार के कार्यक्रम के लिए 3 दिन का अनशन भी किया था. जिसके बाद यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि मैं बधाई देता हूं छात्रसंघ अध्यक्ष विपिन को, जिसने इतनी कड़ी मेहनत के बाद आज यह कार्यक्रम आयोजित किया है. साथ ही 3 घंटे लेट हो जाने के बाद अपनी गलती मानते हुए पूनिया ने लोगों से कहा कि मुझे नहीं पता था कि बहरोड़ का पानी इतना कठिन है, जो मेरे इंतजार में 3 घंटे तक बैठा रहा.
पढ़ें : गहलोत सरकार पर बरसे भाजपा सांसद, पुलिस प्रशासन और विधायकों को बताया दलाल
मैं क्षमा प्रार्थी हूं, लेकिन आभार भी जताता हूं कि आप मेरे आने तक (Satish Poonia Beror Visit) इस कार्यक्रम में रुके रहे. इस दौरान पूनिया ने कहा कि आपने इतना इंतजार किया तो मेरे मन में तो यही भाव आ रहा है कि मार दिया जाए या छोड़ दिया जाए. क्योंकि अब तो भाषण की ज्यादा गुंजाइश नहीं है. लेकिन मैं वादा करते हूं कि जैसे ही मौके मिलेगा यहां जरूर आऊंगा और छात्रों से संवाद करूंगा. कार्यक्रम में पहुंचने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का स्वागत किया. इस दौरान मुंडावर विधायक मनजीत चौधरी, बीजेपी उत्तर जिला अध्यक्ष बलवान सिंह यादव, बीजेपी नेता मोहित यादव, डॉ. शानू राजकुमार, मंडल अध्यक्ष संजय मीर सहित बीजेपी पार्टी पदाधिकारी वह ग्रामीण मौजूद रहे.