किशनगढ़बास (अलवर). किशनगढ़बास में दो साल की बच्ची को गुम होने और फिर पूरी रात सर्द हवाओं में सीर्फ टीशर्ट में रात बिताने को लेकर लोग चमत्कार बात रहे हैं. जानकारी के अनुसार दो साल की बच्ची वर्षा दोपहर में खेल-खेल में घर से गुम हो गई और खेत में सारी रात पड़ी रही. इतनी सर्दी में टीशर्ट में होने के बाद भी वहा बच गई, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. सब इसे ईश्वर का चमत्कार बता रहे हैं.
जानकारी के अनुसार किशनगढ़बास थाना के गांव ओदरा में 2 साल की बच्ची के लापता होने के बाद बच्ची वर्षा के पिता दिनेश मेघवाल ने रविवार को थाना में मामला दर्ज करवाया थी कि मेरी बेटी वर्षा, उम्र दो साल है. जो 4 बजे घर पर खेल रही थी, जिसे 4 बजकर 30 मिनट पर खोजा तो वह घर में नहीं मिली. जिसे पड़ोस के घरों और खेतो में तलाश किया तो नहीं मिली.
इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत गांव और खेतो में बच्ची को तलाश करने में जुट गई. पूरी रात बीत जाने के बाद भी बच्ची का कोई पता नहीं चल पाया. उसके बाद सुबह में गांव ओदरा की महिलाएं जंगल गई. जहां उन्हें खेत में बच्ची पड़ी हुई दिखाई दी, जिसे महिलाएं बच्ची को उठाकर परिजनों को पास ले आए और परिजन तुरन्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती करवाया. जिसके बाद उपचार के बाद बच्ची की तबियत सही बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- अलवरः निष्ठा कार्यक्रम के तहत शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
इस मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि टीशर्ट पहने हुए दोपहर से सारी रात सर्दी के मौसम में खेत में होने में होने के बावजूद भी बच्ची बच गई, जो किसी चमत्कार से कम नहीं है. थानाधिकारी अजित सिंह बड़सरा ने बताया कि ओदरा निवासी दिनेश मेघवाल की ओर मामला दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने बच्ची की घरों और खेतो में तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया.
यह भी पढ़ें- राजग़ में एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
वहीं जंगल मे पेंथर की सूचना और मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामलों को लेकर तरह-तरह के अटकले भी लगाए जाने लगे थे. बच्ची के मिलने की सूचना के बाद थानाधिकारी अजित सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर मासूम बच्ची वर्षा का हाल जाना. वहीं वर्षा की मां प्रेमवती ने अपनी बच्ची को पाकर इसे ईश्वर का चमत्कार बताया.