ETV Bharat / state

अलवर में महिला महाविद्यालय की मांग को लेकर बाजार बंद

बहरोड़ के बर्डोद कस्बे में महिला महाविद्यालय खुलवाने की मांग को लेकर पिछले 15 दिन से चल रहे धरना प्रदर्शन व अनशन को लेकर आज सैकड़ों ग्रामीणों ने बाजार बंद कर विरोध जताना शुरु कर दिया है.

author img

By

Published : Sep 17, 2019, 2:56 PM IST

Women's College Burdod, महिला महाविद्यालय बर्डोद

बहरोड़ (अलवर). बर्डोद कस्बे में महिला महाविद्यालय खुलवाने की मांग को लेकर पिछले 15 दिन से चल रहे धरना प्रदर्शन व अनशन को लेकर मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने बाजार बंद कर विरोध जताना शुरु कर दिया. बाजार बंद को लेकर स्थानीय प्रशासन ने भी सुरक्षा के चाक-चौबंद रखी.

महिला महाविद्यालय की मांग को लेकर बाजार बंद

अनशन पर बैठे मन्नू सैनी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि सरकार द्वारा महिला महाविद्यालय बहरोड में खोलने के आदेश के बाद बर्डोद कस्बे के ग्रामीणों सहित आस-पास के दर्जन भर गांवों ने महिला महाविद्यालय बर्डोद में खुलवाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन व अनशन पर बैठ गए. लेकिन आज तक सरकार और स्थानीय प्रशासन ने हमारी मांगों को नहीं माना.

पढ़ें- कार्यक्रम से एक दिन पहले ही जारी किया प्रेसनोट, कलेक्टर ने पीआरओ को दी चार्जशीट

बर्डोद कस्बे के आस-पास से हजारों की संख्या में क्षेत्र की बेटियां बहरोड के प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ने जाती है. लेकिन अब हमारी मांग है कि महिला महाविद्यालय बर्डोद में खुलना चाहिए. महिला महाविद्यालय खुलवाने में हमने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ-साथ मंत्री टीकाराम जुली और स्थानीय विधायक बलजीत यादव से मिले और अपनी मांग को लेकर ज्ञापन भी दिया. लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी आज तक हमारी मांग नहीं मानी गई है. इसे लेकर आज दर्जन भर गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने एक सभा कर विरोध स्वरुप बाजार बंद का आव्हान किया और मंगलवार को पूरा बर्डोद कस्बा पूरी तरह से बंद है.

बहरोड़ (अलवर). बर्डोद कस्बे में महिला महाविद्यालय खुलवाने की मांग को लेकर पिछले 15 दिन से चल रहे धरना प्रदर्शन व अनशन को लेकर मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने बाजार बंद कर विरोध जताना शुरु कर दिया. बाजार बंद को लेकर स्थानीय प्रशासन ने भी सुरक्षा के चाक-चौबंद रखी.

महिला महाविद्यालय की मांग को लेकर बाजार बंद

अनशन पर बैठे मन्नू सैनी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि सरकार द्वारा महिला महाविद्यालय बहरोड में खोलने के आदेश के बाद बर्डोद कस्बे के ग्रामीणों सहित आस-पास के दर्जन भर गांवों ने महिला महाविद्यालय बर्डोद में खुलवाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन व अनशन पर बैठ गए. लेकिन आज तक सरकार और स्थानीय प्रशासन ने हमारी मांगों को नहीं माना.

पढ़ें- कार्यक्रम से एक दिन पहले ही जारी किया प्रेसनोट, कलेक्टर ने पीआरओ को दी चार्जशीट

बर्डोद कस्बे के आस-पास से हजारों की संख्या में क्षेत्र की बेटियां बहरोड के प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ने जाती है. लेकिन अब हमारी मांग है कि महिला महाविद्यालय बर्डोद में खुलना चाहिए. महिला महाविद्यालय खुलवाने में हमने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ-साथ मंत्री टीकाराम जुली और स्थानीय विधायक बलजीत यादव से मिले और अपनी मांग को लेकर ज्ञापन भी दिया. लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी आज तक हमारी मांग नहीं मानी गई है. इसे लेकर आज दर्जन भर गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने एक सभा कर विरोध स्वरुप बाजार बंद का आव्हान किया और मंगलवार को पूरा बर्डोद कस्बा पूरी तरह से बंद है.

Intro:बहरोड़ के बर्डोद कस्बे में महिला महाविद्यालय खुलवाने की मांग को लेकर पिछले 15 दिन से चल रहे धरना प्रदर्शन व अनशन को लेकर आज सैकड़ों ग्रामीणों ने बाजार बंद कर विरोध जताना सुरु कर दिया हैBody:बहरोड- एंकर-बहरोड़ के बर्डोद कस्बे में महिला महाविद्यालय खुलवाने की मांग को लेकर पिछले 15 दिन से चल रहे धरना प्रदर्शन व अनशन को लेकर आज सैकड़ों ग्रामीणों ने बाजार बंद कर विरोध जताना सुरु कर दिया है । बाजार बंद को लेकर स्थानीय प्रशासन ने भी सुरक्षा के चाक चौबंद कर रक्खी है । अनशन पर बैठे मन्नू सैनी ने etv भारत से बात करते हुए कहा कि सरकार द्वारा महिला महाविद्यालय बहरोड में खोलने की के आदेश के बाद बर्डोद कस्बे के ग्रामीणों सहित आस पास के दर्जन भर गांवों ने महिला महाविद्यालय बर्डोद में खुलवाने को की मांग पर धरना प्रदर्शन व अनशन पर बैठ गए । लेकिन आज तक सरकार व स्थानीय प्रशासन ने हमारी मांगो को नही माना । बर्डोद कस्बे के आस पास से हजारों की संख्या में क्षेत्र की बेटियां बहरोड के प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ने जाती है । लेकिन अब हमारी मांग है कि महिला महाविद्यालय बर्डोद में खुलना चाहिए । महिला महाविद्यालय खुलवाने में हमने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के साथ साथ मंत्री टीकाराम जुली व स्थानीय विधायक बलजीत यादव से मिले । और अपनी मांग को लेकर ज्ञापन भी दिया । लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी आज तक हमारी मांग नही मानी है । जिसको लेकर आज दर्जन भर गावो के सैकड़ों ग्रामीणों ने एक सभा कर आज विरोध जता कर बाजार बंद का आव्हान किया और आज पूरा बर्डोद कस्बा पूरी तरह से बंद है । ptc hansraj behror alwarConclusion:बहरोड़ के बर्डोद कस्बे में महिला महाविद्यालय खुलवाने की मांग को लेकर पिछले 15 दिन से चल रहे धरना प्रदर्शन व अनशन को लेकर आज सैकड़ों ग्रामीणों ने बाजार बंद कर विरोध जताना सुरु कर दिया है । बाजार बंद को लेकर स्थानीय प्रशासन ने भी सुरक्षा के चाक चौबंद कर रक्खी है । अनशन पर बैठे मन्नू सैनी ने etv भारत से बात करते हुए कहा कि सरकार द्वारा महिला महाविद्यालय बहरोड में खोलने की के आदेश के बाद बर्डोद कस्बे के ग्रामीणों सहित आस पास के दर्जन भर गांवों ने महिला महाविद्यालय बर्डोद में खुलवाने को की मांग पर धरना प्रदर्शन व अनशन पर बैठ गए । लेकिन आज तक सरकार व स्थानीय प्रशासन ने हमारी मांगो को नही माना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.