बानसूर (अलवर). बानसूर में सांप काटने से एक किसान की मौत हो गई. मामला बानसूर उपखंड क्षेत्र के ग्राम हाजीपुर स्थित ढाणी गुजरा वाली इलाके का है. मंगलवार रात को किसान सुभाष यादव की अपने खेत में काम करते समय सांप काटने से मौत हो गई. उसे रात्रि को बानसूर हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पंचनामा बनाकर मृत किसान का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया.
यह भी पढ़ें: हनुमानगढ़ः दो बाइक में आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर, 4 घायल
परिजनों ने बताया कि सुभाष शाम को 8 बजे अपने खेत से जंगली सूअरों को निकालने गया था, लेकिन खेत में जहरीले सांप ने उसे काट लिया. वह मूर्छित अवस्था में खेत में ही पड़ा रहा. काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश की तो वह खेत में बेहोश पड़ा मिला. परिजनों ने उसको देखा तो सांप के काटने का निशान उसके पैर पर मिले. उसको तुरंत बानसूर सीएचसी हॉस्पिटल लाया गया, लेकिन तब तक सर्प का जहर पूरे शरीर में फैल चुका था. डॉक्टरों ने जांच के बाद किसान को मृत घोषित कर दिया.
अलवर के बानसूर में सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान
बानसूर में सड़क हादसों से होने वाली मौतों की संख्या कम नहीं हो रही. रविवार को हाजीपुर से वापस पैदल आते समय अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी थी. जिसकी मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई.