ETV Bharat / state

Alwar Crime News : नौगांवा थाना पुलिस ने लूट व हत्या के दो अन्य आरोपियों को किया गिरफ्तार - Police Arrested Two More Accused

अलवर जिले के नौगांवा थाना पुलिस ने लूट व हत्या के अन्य दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. 19 सितंबर को हत्यारे वाहन चालक विशाल सिंह राजपूत निवासी फरीदाबाद की हत्या कर व टैक्सी लूटकर शव को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर खुशपुरी पुलिया के नीचे पटक कर फरार हो गए थे.

Naugawan Police Station Alwar
पुलिस थाना नौगांवा
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 9:16 PM IST

अलवर. वाहन चालक विशाल सिंह राजपूत निवासी फरीदाबाद हत्याकांड के मामले में नौगांवा थाना पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नौगांवा थाना अधिकारी सुनील टांक ने बताया कि टैक्सी मालिक हरविंदर सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह जाती सिख निवासी दिल्ली ने 26 सितंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अज्ञात व्यक्तियों ने ड्राइवर विशाल सिंह की हत्या कर दी गई है और शव को दिल्ली मुंबई-एक्सप्रेस वे के पास खुसपुरी पुलिया 82 नंबर पर पटक दिया है.

एक हत्यारे को 20 सितंबर को ही पकड़ लिया गया था. जांच के दौरान पाया गया कि हत्या और लूट में तीन व्यक्ति शामिल है. उच्च अधिकारियों के निर्देशन में संपर्क सूत्र मामुर किए और सूचना इकट्ठा कर (Police Arrested Two More Accused) हत्या में शामिल अन्य अन्य दो आरोपियों को 27 सितंबर को रंवा थाना फिरोजपुर के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया गया.

पढ़ें : लूट व हत्या कर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के पास पटक गए युवक की डेड बॉडी, मामला दर्ज

हत्या व लूट मे शामिल शाहरुख पुत्र रत्ती खान उम्र 21 साल जाति मेंव निवासी (Haryana Driver Murder in Alwar) रवा थाना फिरोजपुर झिरका और दूसरा आरोपी आबिद उर्फ रंगीला पुत्र कमरुदीन निवासी रानीका थाना नगीना को गिरफ्तार कर लिया गया है. थाना स्तर पर गठित टीम में थाना अधिकारी सुनील टांक, हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह कांस्टेबल जगत सिंह, सद्दाम और रविंद्र शामिल रहे.

अलवर. वाहन चालक विशाल सिंह राजपूत निवासी फरीदाबाद हत्याकांड के मामले में नौगांवा थाना पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नौगांवा थाना अधिकारी सुनील टांक ने बताया कि टैक्सी मालिक हरविंदर सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह जाती सिख निवासी दिल्ली ने 26 सितंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अज्ञात व्यक्तियों ने ड्राइवर विशाल सिंह की हत्या कर दी गई है और शव को दिल्ली मुंबई-एक्सप्रेस वे के पास खुसपुरी पुलिया 82 नंबर पर पटक दिया है.

एक हत्यारे को 20 सितंबर को ही पकड़ लिया गया था. जांच के दौरान पाया गया कि हत्या और लूट में तीन व्यक्ति शामिल है. उच्च अधिकारियों के निर्देशन में संपर्क सूत्र मामुर किए और सूचना इकट्ठा कर (Police Arrested Two More Accused) हत्या में शामिल अन्य अन्य दो आरोपियों को 27 सितंबर को रंवा थाना फिरोजपुर के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया गया.

पढ़ें : लूट व हत्या कर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के पास पटक गए युवक की डेड बॉडी, मामला दर्ज

हत्या व लूट मे शामिल शाहरुख पुत्र रत्ती खान उम्र 21 साल जाति मेंव निवासी (Haryana Driver Murder in Alwar) रवा थाना फिरोजपुर झिरका और दूसरा आरोपी आबिद उर्फ रंगीला पुत्र कमरुदीन निवासी रानीका थाना नगीना को गिरफ्तार कर लिया गया है. थाना स्तर पर गठित टीम में थाना अधिकारी सुनील टांक, हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह कांस्टेबल जगत सिंह, सद्दाम और रविंद्र शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.