बानसूर (अलवर). जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया अपने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को बानसूर पहुंचे. जिला कलेक्टर ने बानसूर सीएचसी पर आयोजित कोरोना टीकाकरण का निरीक्षण किया. साथ ही चिकित्सकों से वैक्सीनेशन की जानकारी ली और अस्पताल की सुविधाओं का जायजा लिया.
इस दौरान सभी चिकित्सा की सुविधा के लिए सराहना की गई और जिन स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना टीकाकरण दिया गया उनकी कुशलक्षेप पूछी. जिला कलेक्टर ने चिकित्सकों को सावधानियां बरतने का निर्देश दिया. बता दें कि कोरोना वैक्सीन की शुरुआत सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीसी के जरिए इसका शुभारंभ किया.
पढ़ें- देवगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन का आगाज, मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी को लगा पहला टीका
बानसूर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ किया. इस दौरान कड़ी सुरक्षा के साथ पुख्ता बंदोबस्त सीएचसी पर किया गया और चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बाबूलाल को प्रथम टीका लगाया गया. इस दौरान बानसूर सीएचसी प्रभारी डॉ. भूरा सिंह ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया.
कोरोना वैक्सीन टीका लगाने के बाद निगरानी के साथ उन्हें 30 मिनट के लिए ऑब्जर्वेशन रूम में रखा गया. इसके बाद सभी फ्रंटलाइन वर्कर को टीकाकरण किया गया. इस दौरान फ्रंटलाइन वर्कर को सैनिटाइज करवाकर स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीकाकरण दिया गया.