अलवर. जिला कलेक्टर नन्नू पल पहाड़िया ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. जिसमें कलेक्ट्रेट कार्यालय में मौजूद जितने भी कार्यालय हैं उन सभी का निरीक्षण किया गया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. वहीं इस मौके पर एडीएम प्रथम रामचरण शर्मा, एडीएम द्वितीय कमल राम मीणा, और अलवर उपखंड अधिकारी योगेश ठाकुर मौजूद रहे. साथ ही कर्मचारियों की ओर से की जा रही लापरवाही को लेकर उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं होगी. कहा कि यदि कोई भी लापरवाही की गई तो उस पर चार्जशीट दी जाएगी. वहीं जिला कलेक्टर ने कड़े शब्दों में लोगों की समस्याओं का समाधान करने और लंबित फाइलों को निपटाने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: जीत से ज्यादा इस BJP नेता की हार के चर्चे...मिला केवल 1 वोट, चाहकर भी घरवाले नहीं दे सके वोट
वहीं जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने कहा कि आज सभी विभागों का एडीएम के साथ, और एसडीएम के साथ ही एसीएम के मिलकर निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण के दौरान हमने देखा कि हमारी स्टोर में लेंडर कार्ड, अभिलेखागार में बहुत ज्यादा बेतरतीज है. वहीं जगह भी कम है और फाइलों के बस्ते ज्यादा है. साथ ही उन्होंने कहा कि फाइलों के बस्ते इतनी ज्यादा है कि उनको सिस्टमैटिक कराने में बहुत टाइम लगेगा, इसलिए मेरे द्वारा एसडीएम और एडीएम को निर्देश दिए गए हैं, कि रिकॉर्ड को बीडाउट कराने के लिए कोई उचित मार्ग निकालें.
साथ ही उन्होंने कहा कि वैसे भी कलेक्ट्रेट बहुत जल्द भवानी तोप पर बने नए भवन में शिफ्ट होने वाला है. इसलिए व्यवस्था कर रहे हैं कि जल्द रिकॉर्ड को बीडाउट करा दिया जाए. वहीं इसके अलावा कई सेक्शन में हमारे कर्मचारी कम है, इसलिए उन्हें निर्देश दिए गए हैं की सभी जगह कर्मचारी व्यवस्थित किए जाएं ताकि जिससे किसी भी सेक्शन में कर्मचारियों की ज्यादा कमी ना रहे और काम सुचारू रूप से चलता रहे. इसके साथ ही किसी भी आम नागरिक को परेशानी नहीं हो, इसके अलावा और भी व्यवस्था देख रहे हैं कि हर विभाग में सुधार की गुंजाइश रहती है. इसलिए हर विभाग में ज्यादा से ज्यादा सुधार कराने का प्रयास किया जायेगा.