अलवर. निकाय चुनाव को लेकर हलचल तेज हो चुकी है तो वहीं टिकट के लिए लोग जोर-आजमाइश करते नजर आ रहे हैं. शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के आवास पर बड़ी संख्या में लोग टिकट मांगने के लिए पहुंचे. जितेंद्र सिंह ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस से चुनाव लड़ना चाहते हैं. क्योंकि अलवर की जनता भारतीय जनता पार्टी व नगर परिषद से थक चुकी है.
अलवर में सफाई व्यवस्था के हालात खराब हैं. सड़कों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता हैं व आए दिन जानवरों के हमलों से लोगों की मौतें हो जाती हैं. ऐसे में साफ है कि अलवर नगर परिषद भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है. इसलिए अलवर की जनता चाह रही है कि अलवर में कांग्रेस का बोर्ड बने और वह सरकार के मिलकर काम करें.
पढ़ें- जयपुरः सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत, वाहन चालक मौके से फरार
एलपीजी व पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर जितेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एलपीजी के साथ-साथ पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. महंगाई ज्यादा बढ़ी हुई है. आज बेरोजगारी आ चुकी है, जनता के पास रोजगार नहीं है.
टिकट वितरण पर जितेंद्र सिंह ने कहा कि आज सुबह इसे लेकर बैठक हुई है. जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में उनकी अध्यक्षता में कई अहम फैसले लिए गए. प्रत्येक वार्ड में एक समिति बनाई गई है. इसमें कांग्रेस के पूर्व पार्षद व वरिष्ठ नेताओं को रखा गया है. यह लोग आवेदन के आधार पर लोगों से विचार-विमर्श करेंगे. उसके बाद क्षेत्र का सर्वे करके नाम फाइनल करेंगे. उन्होंने कहा कि पूरी पारदर्शिता के हिसाब से टिकटों का वितरण होगा.