बहरोड़ (अलवर). राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए सांसद महंत बालकनाथ ने कहा कि गहलोत के राज में राजस्थान में अपराध दिनोंदिन बढ़ रहा है. आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है. वहीं, बहरोड़ विधायक का भी बाबा बालकनाथ ने विरोध जताते हुए कहा कि बहरोड़ मिडवे को विधायक के लोगों को खाना खिलाने व शरण देने के लिए खोला गया है.
उन्होंने कहा कि अब मिडवे विधायक के लोगों का अड्डा बन जाएगा और विधायक कोष की लाखों रुपए की राशि हर महीने मिडवे में उनके लोगों के खाने पर खर्च हुआ करेगी. दरअसल, पतासा मार्केट में बुधवार को बीजेपी की जनक्रांति रैली कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए बाबा बालकनाथ ने ये बात कही.
पढ़ें : टूट की कागार पर बीजेपी, 13 नेता अभी से बने हुए हैं सीएमः हनुमान बेनीवाल
बता दें कि यह रैली 24 जनवरी को बीजेपी नेता मोहित यादव पर हुए हमले में सभी हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हुई, क्योंकि पुलिस ने अभी सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, बाकी चार आरोपी पुलिस गिरफ्त से बहार हैं. जिनकी जल्द समय मे गिरफ्तारी करने को लेकर लोगों में आक्रोश की भावना जताई. पहले तो वरिष्ठ नेताओं द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित हजारों लोगों को सम्बोधित किया गया. उसके बाद पैदल मार्च कर पुलिस थाने के सामने भिवाड़ी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुण माच्या, पुलिस उपाधीक्षक देशराज गुर्जर व थानाधिकारी विनोद सांखला को ज्ञापन सोंपा.