अलवर. राजस्थान के अलवर के जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान की शुरुआत से पहले लोगों को जागरूक करने के लिए शानिवार को रैली का आयोजन किया गया. जिसको कांग्रेस पार्टी की नेता श्वेता सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
रैली के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी मीणा सहित हजारों की संख्या में स्काउट गाइड और नर्सिंग छात्राएं मौजूद रहे. हॉस्पिटल परिसर से रैली रवाना होकर नगली सर्किल, कंपनी बाग, हॉफ सर्कस, घंटाघर, पंसारी बाजार, केंडल गंज, बिजली घर चौराहा होते हुए वापस हॉस्पिटल में जाकर संपन्न हुई.
वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ओपी मीणा ने बताया कि जिले में 22 जुलाई से खसरा - रूबेला टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. इसमें 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को खसरा रूबेला (एमआर) का टीका लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी बच्चों को अभियान की अवधि में एमआर की खुराक आवश्यक रूप से दी जाएगी.
उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत यह टीका जिला अस्पताल, सीएचसी और सेटेलाइट अस्पतालों में निशुल्क लगाया जाएगा. किंतु घर - घर जाकर टीकाकरण नहीं किया जाएगा. वहीं उन्होंने बताया इन दोनों गंभीर बीमारियों का कोई निश्चित इलाज नहीं है.इससे बचाव का सबसे सरल सुरक्षित और सर्वश्रेष्ठ उपाय टीकाकरण ही है. इसलिए इस अभियान को ज्यादा से ज्यादा सफल करने के लिए लोगों को जागृत किया जा रहा है.