अलवर. शहर में लम्बे समय से मोबाइल और वाहनों की लूट करने वाला गिरोह सक्रिय है. जो राहगीरों से मोबाइल और वाहनों की लूट करते हैं. इस गैंग का अरावली विहार पुलिस ने भंडाफोड़ कर 3 बदमाश कोमल कुमार, सुनीत और भीम सिंह को गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने पूछताछ में 6 से अधिक वारदातें करना कबूल किया है.
वहीं पुलिस ने इन आरोपियों से मोबाइल, एक नकली पिस्टल नुमा एयरगन और वारदात में को अजांम देने के लिए इस्तेमाल होने वाली स्कूटी को बरामद किया है. वहीं थानाधिकारी हरि सिंह ने बताया कि खेड़ली क्षेत्र के गांव गहलावत निवासी बहादुर सिंह जाटव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 24 अगस्त की रात करीब 10.30 बजे खाटू श्याम मंदिर जा रहा थे. रास्ते में स्कूटी पर सवार तीन बदमाशों ने मोबाइल छीन कर भाग गए.
यह भी पढ़ेंः जयपुर और अलवर में बारिश के बाद गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
इस रिपोर्ट के बाद पुलिस ने बदमाशों को चिन्हित करने के लिए टीम गठित कर गैंग के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने राहगीर से मोबाइल छीनने की वारदात कबूल की. जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों से लूटा हुआ मोबाइल बरामद कर लिया. पुलिस ने बताया कि तीनों बदमाश दोस्त हैं और नशे के आदी हैं. तीनों बदमाश कोमल कुमार की स्कूटी पर एक साथ घूमते और सूनसान जगह पर राहगीरों से मोबाइल छीनने की वारदात करते थे. अगर कोई व्यक्ति विरोध करता तो यह बदमाश पिस्टल नुमा एयर गन से उसे डरा कर भाग जाते थे.