मुण्डावर (अलवर). जिले के मुण्डावर उपखंड मुख्यालय पर पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने एवं हमारे गौरवशाली इतिहास को संरक्षित करने के लिए शुक्रवार से अली बख्श पैनोरमा को खोला जाएगा. आमजन के लिए खोला गया पर्यटन स्थल अली बख्श पैनोरमा करीब तीन करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है. यह स्थल दिवंगत विधायक धर्मपाल चौधरी के अथक प्रयासों से राजस्थान धरोहर सरंक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण द्वारा कस्बे में हरसौली रोड पर झमेरी पुलिया के समीप खोला जाएगा.
उल्लेखनीय है कि पिछले 2 साल से ताले में बंद अली बख्श पैनोरमा में लगी प्रतिमा को भी आसामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया था, जिसको लेकर अली बख्श लोक कला मंडल और आमजन में खासा रोष व्याप्त था. इसके बाद कला मंडल के सदस्यों ने पैनोरमा को शुरू करवाने, प्रतिमा को ठीक करवाकर 24 घंटे सुरक्षा गार्ड लगवाने सहित अन्य मांगों को लेकर एसडीएम राम सिंह राजावत को ज्ञापन सौंपा था.
पढ़ें- अली बख्श लोक कला मंडल ने सीएम के नाम दिया ज्ञापन
एसडीएम राम सिंह राजावत ने बताया कि गत दिनों आसामाजिक तत्वों ने पैनोरमा में लगी श्रीकृष्ण भक्त अली बख्श की प्रतिमा को खंडित कर दिया था, जिसे ठीक करा दिया गया है. साथ ही शुक्रवार 4 जून से इस ऐतिहासिक पर्यटन स्थल अली बख्श पैनोरमा को आमजन के लिए खोल दिया जाएगा.
सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों के तहत इसे देखने के लिए प्रति व्यक्ति 10 रुपए और प्रति बच्चे 5 रुपए टिकट की दर से भ्रमण शुल्क लिया जाएगा. वहीं, अली बख्श पैनोरमा पर 24 घंटे अलग-अलग पारियों में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो इसका सम्पूर्ण ध्यान रखेंगे.
पर्यटन सुविधा केंद्र के रूप में होगा विकसित
एसडीएम राम सिंह राजावत ने बताया कि अली बख्श पैनोरमा शुक्रवार से आमजन के लिए शुरू करवाया जा रहा है. इससे कस्बे में पर्यटन की सुविधा बढ़ेगी. आमजन से अपील है कि इस कार्य में सहयोग अपना दें, जिससे ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षण मिल सके.