अलवर. छत्तीसगढ़ के बीराजपुर में 10 फरवरी को CRPF की कोबरा बटालियन की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. जिसमें अलवर के गंडाला निवासी अजीत सिंह यादव घायल हो गए. जिनका मंगलवार को उपचार के दौरान निधन हो गया. इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए शोक जाहिर किया है.
अलवर के गंडाला निवासी अजीत यादव की बीराजपुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 2 जवान शहीद और 6 जवान घायल हो गए थे. इसमें से मंगलवार को अजीत सिंह यादव पुत्र महेंद्र सिंह यादव का श्री नारायणा अस्पताल रायपुर में उपचार के दौरान निधन हो गया. इस मुठभेड़ में एक नक्सली को भी मार गिराया गया था. इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शहीद की शहादत पर ट्वीट कर शोक जताया है.
-
I salute the valour of CRPF HC, braveheart, Ajit Singh of Gandala, #Alwar, who attained martyrdom after sustaining fatal injuries in an operation against Naxals in Bijapur, Chhattisgarh. We all are with martyr's family in this most difficult time & pray they find strength. pic.twitter.com/ZqU0BMKoLH
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">I salute the valour of CRPF HC, braveheart, Ajit Singh of Gandala, #Alwar, who attained martyrdom after sustaining fatal injuries in an operation against Naxals in Bijapur, Chhattisgarh. We all are with martyr's family in this most difficult time & pray they find strength. pic.twitter.com/ZqU0BMKoLH
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 18, 2020I salute the valour of CRPF HC, braveheart, Ajit Singh of Gandala, #Alwar, who attained martyrdom after sustaining fatal injuries in an operation against Naxals in Bijapur, Chhattisgarh. We all are with martyr's family in this most difficult time & pray they find strength. pic.twitter.com/ZqU0BMKoLH
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 18, 2020
पढ़ें- अमर सिंह का भावुक ट्वीट, जिंदगी और मौत से लड़ रहा हूं, अमिताभ से माफी मांगता हूं
अशोक गहलोत ने लिखा है कि मैं CRPF के हेड कांस्टेबल अजीत सिंह की वीरता को सलाम करता हूं. जो बिलासपुर में नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए. हम इस मुश्किल समय में शहीद के परिवार के साथ हैं, ऐसे समय में उन्हें हिम्मत मिले. वहीं, प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में घायल होकर वीरगति को प्राप्त हुए गंडाला अलवर निवासी जवान अजीत सिंह यादव की शहादत को मेरा सलाम, दुख की इस घड़ी में हम सब सहित परिवार के साथ खड़े हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.
-
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में घायल होकर वीरगति को प्राप्त हुए गंडाला (अलवर) निवासी जवान अजीत सिंह यादव जी की शहादत को मेरा सलाम। दुःख की इस घड़ी में हम सब शहीद के परिजनों के साथ खड़े हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।#JaiHind
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) February 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में घायल होकर वीरगति को प्राप्त हुए गंडाला (अलवर) निवासी जवान अजीत सिंह यादव जी की शहादत को मेरा सलाम। दुःख की इस घड़ी में हम सब शहीद के परिजनों के साथ खड़े हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।#JaiHind
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) February 18, 2020छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में घायल होकर वीरगति को प्राप्त हुए गंडाला (अलवर) निवासी जवान अजीत सिंह यादव जी की शहादत को मेरा सलाम। दुःख की इस घड़ी में हम सब शहीद के परिजनों के साथ खड़े हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।#JaiHind
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) February 18, 2020
इसके अलावा अलवर के सांसद और अन्य नेताओं की ओर से भी शोक व्यक्त किया गया है. शहीद का शव बुधवार को उसके पैतृक गांव में पहुंचेगा. जहां अंतिम संस्कार की प्रक्रिया होगी. जिसमें बड़ी संख्या में नेता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे