अलवर. जिले के रामगढ़ कस्बे में सीएससी के निकट शेखावत के बाग में युवती का शव मिलने से कस्बे में सनसनी फैली गई. बुधवार दोपहर 12 बजे लोगों को जैसे ही पता चला की बाग में लड़की का शव मिला है तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ पड़ने लगी. लोगों की भीड़ को लेकर दौलतराम भी वहां पहुंच गया और उसने शव की पहचान खुद की बहन सुनीता के रूप में की जो कल शाम 6 बजे से गायब थी. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस में मौके पर आकर युवती के शव को कब्जे में लिया. एडिशनल एसपी शिव लाल बैरवा ने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि शेखावत के बाग में एक युवती की लाश मिली है. जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्रथम दृष्टि में यह हत्या का मामला लग रहा है. क्योंकि युवती के गले पर दबाने के निशान नजर आ रहे हैं. ऐसा नजर आ रहा है कि युवती के दुप्पटे से गला घोंटकर उसकी हत्या की गई है.
ये पढ़ें: हनुमानगढ़ में ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला आया सामने
साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस जांच कर रही है कि हत्या के पीछे किन का हाथ है और कौन आरोपी है. इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने शव को रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.
ये पढ़ें: भरतपुर: 8 साल की बच्ची को किडनैप करके ले गए आरोपी, पुलिस ने कुछ ही घन्टे में कराया मुक्त
बता दें कि एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड टीम भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. वहीं मामले को लेकर पुलिस आस पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही एडिशनल एसपी शिवलाल बैरवा मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे और परिजनों को सांत्वना देकर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. जांच के लिए एडिशनल एसपी शिवलाल बैरवा, डीएसपी दीपक शर्मा, प्रशिक्षु डीएसपी राजेंद्र कुमार, थानाअधिकारी रामनिवास मीणा सहित अन्य अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं.