अलवर. मेवात के ठग देशभर के लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. वहीं पुलिस भी लगातार ठगों को गिरफ्तार कर रही है. शहर की अरावली विहार पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया (Accused of fraud arrested in Alwar) है. यह ठग अभी तक सैकड़ों लोगों को अपना निशाना बना चुका है. पुलिस ठग से पूछताछ कर रही है. आरोपी के पास से अलग-अलग बैंकों के 25 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं.
अरावली विहार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी कर एटीएम से पैसे निकालने के आरोपी फारूक अहमद निवासी गोपालगढ़ को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को अलवर न्यायालय में पेश किया. जहां से पुलिस ने आरोपी की दो दिन की पीसी रिमांड लिया है. थानाधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि आरोपी फारुख अहमद के कब्जे से विभिन्न बैंकों के कुल 25 एटीएम कार्ड मिले (25 ATMs seized from fraud accused) हैं. आरोपी ने पिछले करीब 8 दिनों में फ्रॉड की करीब 20 से 25 लाख रुपए की राशि एटीएम से निकाली और एटीएम से राशि निकालने के बाद गायब हो गया. इस पर परिवादी ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दी.
मेवात बन रहा है ठगी का केंद्र: अलवर-भरतपुर जिले का मेवात क्षेत्र ठगी का केंद्र बन चुका है. मेवात क्षेत्र में बैठे लोग देश भर के लोगों को ठग रहे हैं. बीते डेढ़ साल के दौरान अलवर व भरतपुर पुलिस ने ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाली 150 से ज्यादा गैंग के 200 ठगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से करोड़ों रुपए का हिसाब-किताब मिला. ऑनलाइन ठगी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की तरफ से एक विशेष टीम बनाई गई. इसमें राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के पुलिस अधिकारी शामिल हैं. अब तक अलवर, भरतपुर पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश 20000 से ज्यादा लोगों को थक चुके हैं.