किशनगढ़बास (अलवर). किशनगढ़बाग के थाना क्षेत्र के गांव बाघोड़ा में हथकढ़ शराब बिक्री की सूचना पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर कब्जे से हथकढ़ शराब जब्त की है. जानकारी के अनुसार पुलिस गश्त के दौरान हथकढ़ शराब बिक्री की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया.
थानाधिकारी अजित सिंह बड़सरा ने बताया कि क्षेत्र के गांव बाघोड़ा से हथकढ़ शराब के बेचने की जानकारी मिली. जिस के बाद पुलिस टीम को रवाना किया जहां बाघोड़ा पहाड़ी के पीछे सड़क पर एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेंच रहा था, जो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें- मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए चूरू में आयुर्वेद विभाग ने चार लाख लोगों को पिलाया काढ़ा
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हरपाल रायसिख निवासी पाटा का होना बताया, जिसे गिरफ्तार कर हथकढ़ शराब जब्त कर कार्रवाई की.