अलवर. जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र में अलवर-सरिस्का मार्ग पर नीलगाय को बचाने के चक्कर में कार पलट गई. जिसमें कार में सवार एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को आम लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस की मदद से अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस की ओर से शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार गाड़ी में कविता, मुकेश, उमराव, गिरधारी लाल, नवीन व ममता भरतरी धाम के पास स्थित नागाहेडी बाबा के मंदिर से रात को सत्संग के बाद वापस अलवर लौट रहे थे. इसी दौरान अकबरपुर हनुमान जी के मंदिर के सामने नील गाय आ गई. उसको बचाने के चक्कर में यह हादसा हो गया. घायलों का अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव: मंडावा और खींवसर सीट पर कांग्रेस ने उतारे प्रत्याशी, देखिए किसे मिला टिकट
दरअसल, जब उनकी गाड़ी अलवर की तरफ जा रही थी, तब अकबरपुर हनुमान मंदिर के सामने अचानक नीलगाय आ गई. जिसकी वजह से ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया और कार पलट गई. घटना के बाद राहगीरों की सहायता से 108 एंबुलेंस बुलाकर अलवर के ट्रॉमा वार्ड में घायलों को भर्ती कराया. जिसमें 2 लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जिन के शवों को अलवर के सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. इस हादसे में कविता पत्नी मुकेश और उमराव नागर की मौत हो गई.