बहरोड़ (अलवर). दिल्ली-जयपुर हाईवे 8 पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका बहरोड़ के निजी अस्पताल में इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना बहरोड के गुंति गांव के पास होटल हाइवे एक्सप्रेस के सामने की है. दोनों बाइकों पर चार लोग सवार थे. हादसे के बाद एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक रणजीत बहरोड के गादोज गांव का रहने वाला था. वह आईटीबीपी में तैनात था और छुट्टी मनाने अपने गांव आया हुआ था. जबकि अजय, अंकित और तेजपाल गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी लोग गादोज गांव के ही रहने वाले हैं.
घटना की सूचना पर बहरोड पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. हादसे के बाद गांव में शोक छा गया. हादसे की सूचना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. मृतक रणजीत के शव को बहरोड मोर्चरी में रखवा दिया गया है. सुबह शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.