भिवाड़ी (अलवर). फूलबाग थाने में शुक्रवार देर शाम भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फूलबाग थाने के एक सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथों ट्रैप किया है. ट्रैप की कार्रवाई में विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने बताया कि परिवादी खुशी मोहमद ने एसीबी को शिकायत दी थी कि सब इंस्पेक्टर उस पर मोबाइल लूट के मामले में लगातार कानूनी दबाव बनाते हुए परेशान कर रहा है और रिश्वत में नकदी मांग रहा है.
आरोपी सब इंस्पेक्टर बलवान सिंह ने परिवादी से मोबाइल लूट के मामले में राहत देने के नाम पर 20 हजार की रिश्वत की मांग की. बाद में 20 हजार की डिमांड और की. लेकिन, परिवादी ने इसकी जानकारी एसीबी को दी. एसीबी ने सत्यापन कराते हुए शुक्रवार देर शाम आरोपी को फूलबाग थाने में 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. बहरहाल, साथ में एक कांस्टेबल भी बताया जा रहा था, लेकिन दस्ते ने पूछताछ के बाद सिर्फ आरोपी बलवान सिंह को ही मुख्य आरोपी पाया.
पढ़ें: जयपुर: ACB ने नगर निगम के राजस्व अधिकारी को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
मामले को लेकर एसीबी की टीम लगातार छानबीन कर रही है. विजय सिंह ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि आरोपी सब इंस्पेक्टर ने रिश्वत की नकदी के लालच में अवैध तरीके से एक युवक को दो दिनों तक बंद रखा और मुख्य आरोपी को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए छोड़ दिया. दूसरे को हिरासत में ले लिया, जिसको लेकर परिवादी ने एसीबी का दरवाजा खटखटाया ओर उसे ट्रैप कर लिया गया.