अलवर. जिले के मत्स्य औद्योगिक क्षेत्र में लोहिया का तिबारा के पास सोमवार रात को रोडवेज बस और बाइक की टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका सामान्य चिकित्सालय में इलाज चल रहा है.
दरअसल, सोमवार रात को रेहान और अरबाज नाम के दो युवक एमआईए की एक कंपनी में अपनी ड्यूटी खत्म करके अलवर जा रहे थे. तभी लोहिया का तिबारा के पास एक रोडवेज बस से उनकी बाइक टकरा गई. जिससे दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. उसके बाद उन्हें इलाज के लिए अलवर के सामान्य चिकित्सालय में ले जाया गया. जहां से रेहान को जयपुर के लिए रेफर कर दिया. लेकिन वहां ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. रेहान यूपी के हरदोई कस्बे का रहने वाला था.
ये भी पढ़ेंः अलवर: सेना भर्ती के युवा इंदिरा गांधी स्टेडियम में नहीं कर सकेंगे अभ्यास, खिलाड़ियों को भी चुकानी होगी फीस
सहायक उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद ने बताया कि, उन्हें सूचना मिली थी कि लोहिया का तिबारा पर रोडवेज बस से एक बाइक का एक्सीडेंट हो गया है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि वहां एक रोडवेज बस के सामने बाइक फंसी हुई थी. जिसको बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया. साथ ही वहां दो युवक घायल अवस्था में रोड के किनारे पड़े हुए थे. जिन्हें इलाज के लिए तुरंत राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय ले जाया गया. हालांकि, दुर्घटना के बाद रोडवेज बस के चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए. उसके बाद अलवर आगार डिपो के प्रबंधक संचालक से बातचीत की तो रोडवेज के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि ये बस अलवर से फिरोजाबाद जा रही थी.