अलवर. जिले के सिलीसेढ़ के पास डोबा गांव में झाड़-फूंक के चक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. लोगों ने बताया कि गांव के अर्जुन लाल नामक व्यक्ति बाजरे की खेत में काम कर रहा था.
पढ़ें .अलवरः घर के बाहर खड़ी बाइक में अज्ञात शख्स ने लगाई आग
उसी दौरान सांप के काटने से वो अचेत होकर गिर पड़ा. जब लोगों ने देखा तो उसे अस्पताल ले जाने की बजाय पास के एक मंदिर में झाड़-फूंक करने वाले बाबा के पास ले गए. कई घंटों तक व्यक्ति वहां पड़ा रहा. हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें बाइक में ही बैठा था सांप, लोगों ने देखा तो भाग छूटे
मामले की सूचना पुलिस को दी गई.तो वही परिजनों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई हैं.पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया.